Chhattisgarh Top News: भूपेश बघेल ने खोला घोषणाओं का पिटारा, हर वर्ग को लुभाने की कोशिश, विधानसभा में थिरके विधायक, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिर चौंकाया, सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित, बस्तर में युवती से गैंगरेप, राज्य की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र की मांग

Update: 2023-03-06 16:22 GMT
Chhattisgarh Top News: भूपेश बघेल ने खोला घोषणाओं का पिटारा, हर वर्ग को लुभाने की कोशिश, विधानसभा में थिरके विधायक, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फिर चौंकाया, सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित, बस्तर में युवती से गैंगरेप, राज्य की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र की मांग
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Top News रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पांचवें बजट में हर वर्ग के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया. बेरोजगारों के लिए भत्ते के साथ-साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, मितानिन, ग्राम पटेल, रसोइया आदि के मानदेय में वृद्धि के अलावा चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया. विधानसभा के होली मिलन कार्यक्रम में विधायकों ने जोरदार ठुमके लगाए. सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने गले मिलकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान ने एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे, लेकिन परिवार के सदस्यों के बारे में वे कुछ नहीं कह सकते. आज सत्ता पक्ष के विधायकों के हंगामे के कारण प्रश्नकाल बाधित हुआ. वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने आसंदी के बार-बार आग्रह के बाद कहा कि जब तक विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप विलोपित नहीं किया जाएगा तब तक कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई जाए. बस्तर में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. राज्य के बजट को भाजपा ने रेवड़ी बताया है. साथ ही, राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है.

Live Updates
2023-03-06 16:27 GMT

बजट ब्रेकिंग न्यूज: 18-35 साल के बेरोजगारों को हर महीने 2500 भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के मानदेय में बड़ी वृद्धि, 3 नए मेडिकल कॉलेज, जानें और घोषणाएं 

सभी घोषणाएं एक नजर में यहां देखिए सीएम भूपेश बघेल की कंप्लीट घोषणाएं, किस वर्ग को क्या मिला 

नई तहसील ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 नई तहसील खोलने का ऐलान किया, सभी तहसीलों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे 

विधायकों के ठुमके : विधानसभा में होली मिलन में थिरके विधायक, तस्वीरों में देखिए माननीयों का होलियाना माहौल 

ब्रेकिंग न्यूज: आदित्येश्वर सिंहदेव लड़ेंगे भाजपा से चुनाव! मंत्री सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान... 

छत्तीसगढ़ में गैंगरेप: मेला घूमने आई 24 वर्षीय युवती से 7 आरोपियों ने किया सामूहिक बलात्कार, एक नाबालिग भी शामिल... 

मानदेय बढ़ोतरी: धरना स्थल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मनाई होली, बोले-ढोल नगाड़ा के साथ करबो डांस, मनाबो होली, कका बुलाही त हमन मिले बर भी जाबो.. 

CG नए थाने ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में यहां खुलेंगे नए थाने और पुलिस चौकियां, पांच साइबर थानों में 138 पदों पर होंगी भर्तियां



Tags:    

Similar News