CG Budget 2023-24 नई तहसील ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 नई तहसील खोलने का ऐलान किया, सभी तहसीलों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

Update: 2023-03-06 09:20 GMT

Full View

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 नई तहसील खोलने का ऐलान किया है. साथ ही, इन तहसीलों में नए पदों पर भर्तियों की भी जानकारी दी है.

विधानसभा में बजट पेश करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि 07 नवीन तहसीलों भोथिया जिला-सक्ती, कुकदुर जिला-कबीरधाम, बागबहार जिला-जशपुर, दाढ़ी जिला-बेमेतरा, सरसीवां जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़, कुमरदा जिला-राजनांदगांव एवं फिंगेश्वर जिला-गरियाबंद के गठन हेतु 98 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा.

अंतागढ़, कटघोरा एवं सराईपाली में अपर कलेक्टर कार्यालय और 07 नवीन राजस्व अनुभाग कार्यालय उदयपुर जिला-सरगुजा, केल्हारी जिला-मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, शंकरगढ़ जिला-बलरामपुर, फरसाबहार जिला-जशपुर, बसना जिला-महासमुंद, छुरा जिला-गरियाबंद एवं पलारी जिला-बलौदाबाजार में प्रारंभ किये जाने हेतु 70 नवीन पदों का सृजन किया जाएगा.

सभी तहसील कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 2.20 करोड़ का बजट में प्रावधान किया जाएगा.

Tags:    

Similar News