CG Budget 2023-24 नए थाने ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में यहां खुलेंगे नए थाने और पुलिस चौकियां, पांच साइबर थानों में 138 पदों पर होंगी भर्तियां

Update: 2023-03-06 09:46 GMT
CG Budget 2023-24 नए थाने ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में यहां खुलेंगे नए थाने और पुलिस चौकियां, पांच साइबर थानों में 138 पदों पर होंगी भर्तियां
  • whatsapp icon

Full View

CG Budget 2023-24

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डायल-112 का अब सभी शहरों में विस्तार होगा. इसके जरिए पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध होगी. साइबर ठगी या अन्य अपराध की जांच के लिए हर रेंज मुख्यालय में 5 साइबर थाने होंगे. इसमें 138 का सृजन किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में इसका ऐलान किया.

सीएम बघेल ने बताया, डायल-112 योजना को पूरे राज्य में विस्तार करने हेतु 69 पदों के सृजन का प्रावधान है. 400 हल्के वाहन क्रय करने के लिए 33 करोड़ का प्रावधान है.

ग्राम चपले जिला - रायगढ़, महादेवडांड जिला-जशपुर, पोड़ी-बचरा जिला-कोरिया, हल्दी जिला-बालोद, सुकुलदैहान जिला-राजनांदगांव, छपोरा जिला-सक्ती एवं रणजीतपुर जिला- कबीरधाम में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना करने के लिए 231 पदों के सृजन का प्रावधान.

ग्राम टिकनपाल एवं सुरनार जिला-दंतेवाड़ा, स्मृतिनगर (भिलाई) जिला-दुर्ग तथा मोपका एवं मंगला जिला-बिलासपुर में नवीन पुलिस थाना एवं बिन्द्रानवागढ़ जिला-गरियाबंद, बिरेझर जिला-धमतरी, बेलगहना जिला-बिलासपुर में पूर्व स्वीकृत चौकी का पुलिस थानों में उन्नयन किये जाने हेतु 479 पदों के सृजन का प्रावधान किया गया है.

नई तहसील ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 नई तहसील खोलने का ऐलान किया, सभी तहसीलों में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे

कटघोरा जिला-कोरबा एवं अंतागढ जिला-कांकेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा शिवरीनारायण जिला-जांजगीर चांपा में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय की स्थापना हेतु 18 पदों के सृजन का प्रावधान.

रायपुर, बिलासपुर एवं दुर्ग में नये साइबर थाना की स्थापना एवं रेंज मुख्यालयों पर अधिसूचित 05 साइबर थानों के लिए 138 पदों के सृजन का प्रावधान.

विशेष आसूचना शाखा एवं अपराध अनुसंधान शाखा पुलिस मुख्यालय हेतु 59 पद, राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी हेतु 23 पदों के सृजन का प्रावधान.

10 पुलिस चौकी एवं 10 पुलिस थानों के भवन निर्माण का प्रावधान किया गया है। बिलासपुर, कोरिया तथा रायगढ़ जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय भवन निर्माण किया जायेगा। इसके लिए 12 करोड़ का प्रावधान.

बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कांकेर एवं नारायणपुर में आमचो बस्तर पुलिस कैन्टीन के भवन निर्माण हेतु 01 करोड़ 40 लाख का प्रावधान.

पुलिस विभाग की कार्य कुशलता में वृद्धि के लिए विभिन्न कार्यालयों हेतु आवश्यक नवीन उपकरण इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए 91 करोड़ 92 लाख का प्रावधान.

पुलिस विभाग में 03 भारी वाहन, 03 मध्यम वाहन एवं 18 हल्का वाहन क्रय हेतु 01 करोड़ 94 लाख का प्रावधान.

कुम्हारी जिला-दुर्ग में स्मार्ट थाना एवं जिला-दंतेवाड़ा में महिला थाना भवन के निर्माण का प्रावधान.

Tags:    

Similar News