आपके काम की खबर: एक क्लिक और बैंक अकाउंट खाली, सेक्सटॉर्शन का भी फैला जाल, जानें कैसे बचें साइबर ठगी से और कहां करें शिकायत?

डिजिटलाइजेशन और मोबाइल क्रांति की दुनिया में साइबर क्राइम के मामले भी धड़ल्ले से बढ़े हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ठग किन तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और आप किस तरह से इनसे बच सकते हैं।

Update: 2024-05-23 07:48 GMT

आजकल साइबर क्राइम के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। ठग अलग-अलग तरीकों से साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। अक्सर साइबर ठगी में फंसकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई तक गंवा रहे हैं, साथ ही सेक्सटॉर्शन के शिकार भी हो रहे हैं। आज हम जानेंगे कि साइबर क्रिमिनल अधिकतर किन तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और हम किस तरीके से इससे बच सकते हैं।

ठग अक्सर कॉल कर ये बातें लोगों से करते हैं, जैसे-

  • पार्ट टाइम जॉब या वर्क फ्रॉम होम।
  • क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट कराने के नाम पर बैंक अकाउंट कर रहे साफ।
  • केवाईसी अपडेट करवाने का कहकर और लिंक भेजकर।
  • न्यूड वीडियो कॉल कर वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से ब्लैकमेलिंग।
  • लोन की एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर।
  • ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान फेक आईडी से ठगी।
  • इनाम जीतने का लालच देकर खाते में रुपए जमा करा रहे आरोपी।

साइबर ठगी के सबसे ज्यादा केस ओटीपी शेयर करने के बाद सामने आ रहे हैं। साइबर क्रिमिनल कभी केवाइसी अपडेट करने के नाम पर, तो कभी आधार कार्ड या बिजली बिल जमा करने के नाम पर ओटीपी शेयर करता है. उसके बाद जैसे ही लोग ओटीपी साइबर ठग को बताते हैं, उनके खाता से रुपये की निकासी हो जाती है।


UPI लिंक भेजकर ठगी के मामले आ रहे सामने

UPI लिंक भेजकर ठगी करने के भी काफी मामले सामने आ रहे हैं। अब साइबर अपराधी बिना फोन किए ही व्यक्ति के व्हाट्सएप और एसएमएस पर लिंक भेज देते हैं। जैसे ही लोग लिंक को ओपन करते हैं, आरोपी उस मोबाइल नंबर से जुड़े बैंक खाते को हैक कर पूरी जानकारी हासिल कर लेते हैं। उसके बाद किसी न किसी बहाने से रुपये की ठगी करते हैं।

पोस्ट लाइक करवाने के नाम पर साइबर ठगी

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक खबर सामने आई थी कि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर एक प्राइवेट कंपनी के रिटायर्ड मैनेजर से 23 लाख 30 हजार रुपए की ठगी हो गई। आरोपियों ने WhatsApp पर कॉल कर उन्हें इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटीज की पोस्ट लाइक करने का काम दिया। रिटायर्ड मैनेजर को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर प्रीपेड टास्क दिए और इसके नाम पर उनसे रुपये जमा कराते गए।


साइबर ठगों ने मैनेजर से जमा किए गए रुपए के बारे में कहा कि मुनाफे के साथ ये पैसे भी तभी वापस होंगे, जब आगे के टास्क पूरे होंगे। धीरे-धीरे कर रिटायर्ड मैनेजर से 23.30 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी ठग लगातार पैसों की डिमांड करते रहे, तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया।

न्यूड फोटो और वीडियो की धमकी देकर ठगी

सोशल मीडिया पर अननोन व्यक्ति का मैसेज आता है और कहा जाता है कि इस लिंक में आपकी न्यूड फोटो और वीडियो है। ये कहीं भी कोई शेयर कर सकता है। जितना जल्दी हो, इस लिंक को क्लिक करके देखो। अगर गलती से आपने उस लिंक पर क्लिक कर दिया, तो आप बड़े जाल में फंस जाते हैं।

अश्लील बातें कर लड़कियां फंसाती हैं

अननोन नंबर से वीडियो कॉल किया जाता है। अगर आपने कॉल उठाया तो वीडियो पर लड़की अश्लील बातें कर अपने कपड़े उतारती है। जब तक सामने वाला कुछ समझ पाता है, वीडियो कॉल रिकॉर्ड हो जाता है। अब इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग की जाती है।

साइबर क्राइम से ऐसे बच सकते हैं

  • एप को इंस्टॉल करने के लिए सिर्फ प्ले स्टोर का उपयोग करें। एप इन्स्टॉल करने से पहले उसकी जांच करें।
  • पासवर्ड यूनिक और स्ट्रॉन्ग रखें।
  • कंप्यूटर या फोन पर कभी भी थर्ड पार्टी एप या फ्री का सॉफ्टवेयर इस्टॉल न करें।
  • पासवर्ड को समय-समय पर चेंज करते रहें।
  • ऑनलाइन स्कीम, लॉटरी या गिफ्ट के मैसेज पर भरोसा नहीं करें। ऑनलाइन गिफ्ट देने की बात कह कर ठग झांसा में फंसा लेता है।
  • पब्लिक वाईफाई का प्रयोग नहीं करें। फ्री पब्लिक वाईफाई बिल्कुल भी सेफ नहीं हैं। इससे आपका सिस्टम हैक हो सकता है।
  • किसी से चाहे वो आपके कितने भी नजदीक का व्यक्ति क्यों न हो, आप आपना पासवर्ड या OTP, बैंक की कोई भी डिटेल शेयर नहीं करें।
  • कोई भी बैंक फोन पर खाता धारक से कोई भी जानकारी नहीं लेता है। बैंक से फोन कर जानकारी लेने वाले कॉल को एंटरटेन नहीं करें।
  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड किसी को भी देने से बचें।
  • डाउनलोड, ईमेल फाइल या अननोन व्यक्ति से आए किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें।
  • इनाम के लालच में नहीं पड़ें।
  • अनजान एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करें।
  • अपनी डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड लगाएं।
  • अपने बैंक अकाउंट या स्टेटमेंट को ऑनलाइन नहीं रखें।
  • अनजान वेबसाइट्स पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करें।
  • डिवाइस में एंटी वायरस, एंटी मालवेयर और फायरवॉल सॉफ्टवेयर यूज करें।
  • अगर आपको मैसेज, ईमेल या फोटो-वीडियो के जरिए धमकी दी जा रही है, तो उसे सुरक्षित रखें।
  • पुलिस कम्प्लेंट करने से नहीं बचें। ब्लैकमेलिंग या साइबर ठगी के केस में तत्काल मामला दर्ज कराएं।

आजकल सरकारी योजनाओं के नाम पर भी ठगी

आरोपी सोशल मीडिया के ग्रुपों में ओटीटी प्लेटफॉर्म के कई ऑफर लिंक, सरकार की योजना से संबंधित जानकारी दिए जाने का लिंक भेजकर लोगों का मोबाइल हैक कर रहे हैं। ठगी का ये तरीका कुछ दिन पहले ही सामने आया है।

साइबर ठगी होने पर इस नंबर पर करें कॉल

साइबर ठगी होने के बाद पीड़ित को सबसे पहले 1930 पर कॉल करना चाहिए। यहां अपनी शिकायत दर्ज कराएं। पीड़ित थाने जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।

साइबर क्राइम की शिकायत ऐसे करें

सबसे पहले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर जाएं। होम पेज पर दो ऑप्शन दिए गए हैं। जैसे- Report Women/Child-Related Crime और Report Cyber Crime। अब क्राइम के नेचर के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। मान लीजिए आपने Report Cyber Crime पर क्लिक किया। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां File a Complaint पर क्लिक करें। इसके बाद ‘I accept’ पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, यहां मांगी जानकारी को एक-एक करके भरें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

लॉग इन करने के बाद अब आपके सामने Complaint Registration Form आएगा। इसे भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

Full View

Tags:    

Similar News