Varanasi News: IIT-BHU में छात्र की शर्मनाक करतूत! बाथरूम में नहा रहे छात्रों का बनाया वीडियो, मचा बवाल

Varanasi IIT BHU Me Nahate Hue Video: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) IIT-BHU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों ने पीसी रे हॉस्टल (PC Ray Hostel) के बाथरूम में अपने ही एक एमटेक छात्र को चोरी छिपे वीडियो (Nahate Hue Video) बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। यह छात्र कई दिनों से बाथरूम में नहा रहे छात्रों की रिकॉर्डिंग (Bathroom Me Video) कर रहा था।

Update: 2025-07-09 10:22 GMT

Varanasi IIT BHU Me Nahate Hue Video: वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) IIT-BHU जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों ने पीसी रे हॉस्टल (PC Ray Hostel) के बाथरूम में अपने ही एक एमटेक छात्र को चोरी छिपे वीडियो (Nahate Hue Video) बनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। यह छात्र कई दिनों से बाथरूम में नहा रहे छात्रों की रिकॉर्डिंग (Bathroom Me Video) कर रहा था। मंगलवार रात जैसे ही छात्र को इस संदिग्ध गतिविधि पर शक हुआ, वह सतर्क हुआ और एक कार्रवाई के दौरान आरोपी को मोबाइल कैमरे सहित पकड़ लिया। 

कैसे हुआ खुलासा?

मंगलवार देर रात अचानक पीसी रे हॉस्टल (PC Ray Hostel) के बाथरूम से चीख पुकार सुनाई दी। अन्य छात्र वहां पहुंचे तो देखा कि एक एमटेक छात्र ऊपर की ओर से मोबाइल कैमरे के जरिए नहा रहे छात्र का वीडियो बना रहा था। छात्रों ने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया और उसे नीचे लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी घबरा गया और जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो इसमें 7 से 8 ऐसे वीडियो पाए गए जो अन्य छात्रों के नहाते समय रिकॉर्ड (Nahate Hue वीडियो किए गए थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि बीते कई दिनों से यह हरकत कर रहा था, लेकिन वह बहुत सावधानी से ऐसा करता था। एक छात्र को जब बाथरूम की दीवार की ऊपरी तरफ से आती हरकत पर शक हुआ , तो उसने जानबूधककर इंतजार किया और फिर जब आरोपी वीडियो बना रहा था, उसी समय उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

प्रशासन की भूमिका पर सवाल

घटना की जानकारी के तुरंत हॉस्टल वार्डन, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और IIT BHU प्रशासन को दी गई। प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र का मोबाइल जब्त कर शुरुआती जांच शुरु की। छात्रों का आरोप है कि मोबाइल में सिर्फ वही वीडियो नहीं थे जो अभी अभी रिकॉर्ड हुए थे, बल्कि पहले से भी कई क्लिप्स मौजूद थी। कुछ छात्रों ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने इन वीडियो को दूसरों के साथ शेयर किया है और यह बात उसने खुद कबूल की है। पीड़ित छात्रों ने कहा कि हो सकता है आरोपी ने वीडियो का बैकअप क्लाउड या अन्य डिजिटल माध्यमों पर भी लिया हो, जिससे भविष्य में ब्लैकमेल या बदनामी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

थाने का घेराव, फॉरेंसिक जांच की मांग

घटना से आक्रोशित छात्र देर रात लंका थाने पहुंचे और पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना था कि आरोपी पर IPC की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हो और उसका फोन तत्काल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाए ताकि क्लाउड में मौजूद किसी भी डेटा को सुरक्षित रूप से हटाया जा सके। छात्रों ने यह भी मांग की कि IIT-BHU प्रशासन को भी इस मामले में पारदर्शिता रखनी चाहिए और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करनी चाहिए।

छात्रों में भय का माहौल

छात्रों का कहना है कि 30 से 35 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया है, जिससे हॉस्टल में रह रहे छात्रों में भय और असहायता का माहौल है। IIT BHU प्रशासन की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है । 

Tags:    

Similar News