CG Suspend: 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी की बड़ी कार्रवाई, वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले ASI, हेड कांस्टेबल समेत 6 पर गिरी गाज

CG Suspend: अवैध वसूली की शिकायत पर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने जिले के छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे।

Update: 2025-06-14 06:42 GMT

CG Suspend: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के जिला बलरामपुर एसपी ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी वैभव बैंकर ने अवैध वसूली की शिकायत पर एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

दरअसल, 12 जून को थाना रजपुर के सामने मेन रोड में मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान थाना राजपुर में पदस्थ पुलिसकर्मियों के द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। एसपी वैभव बैंकर ने शिकायत को गंभीरता से लिया और मामले में तत्काल 6 पुलिसकर्मियों को निलंबिक कर दिया है।

एसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि अनैतिक कृत्यों की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम

01 सउनि प्रकाश तिर्की, थाना राजपुर

02 प्र.आर.क.268 कलेश पैकरा, थाना राजपुर

03 प्र.आर.क.835 शिवलाल कुजूर, थाना राजपुर

04 आर.क.773 नरेश तिर्की, थाना राजपुर

05 आर.क.856 राकेश टोप्पो, थाना राजपुर

06 आर.चा.क.966 अजय टोप्पो, थाना राजपुर



 

Tags:    

Similar News