Bastar News: मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी: दरवाजा तोड़कर घुसे चोर, फिर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण किए पार
Maa Danteshwari Mandir Me Chori: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है।
Maa Danteshwari Mandir Me Chori: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मां के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां चोरों के हौसले कितने बुलंद है इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला, जब चोरों ने राजमहल परिसर में स्थित मां दंतेश्वरी के मंदिर को ही अपना निशाना बना लिया और दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण गायब
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह जब भक्त और पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ है और मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण भी गायब है, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में ये सामने आया कि चोर गर्भगृह के पास स्थित पुराने द्वार का दरवाजा तोड़कर मंदिर में घुसे और सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। हालांकि मंदिर में कितने की चोरी हुई है। इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।