Ahmedabad Suicide Case: घर में मिली माता-पिता और तीन बच्चों की लाश, जताई जा रही ये बड़ी आशंका
5 Logo Ne Ki Aatmhatya: अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद जिले में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लिया। जी हां माता पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्मघाती कदम उठाया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु दी है।
5 Logo Ne Ki Aatmhatya: अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद जिले में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर लिया। जी हां माता पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्मघाती कदम उठाया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु दी है।
पढ़िए पूरी खबर
यह पूरी घटना अहमदाबाद ग्रामीण क्षेत्र के बागोदरा बस स्टेशन के पास की है। परिवार मूलतः धोलका तालुका के बरकोठा गांव के देवी पूजक वास का निवासी था और हाल के वर्षों में अहमदाबाद के बाहरी इलाके में किराये के मकान में रह रहा था। विपुल वाघेला पेशे से रिक्शा चालक थे और परिवार का खर्च बड़ी मुश्किल से चला पा रहे थे।
जहर खाकर की आत्महत्या
पुलिस के अनुसार, 34 वर्षीय विपुल कांजीभाई वाघेला और उनकी पत्नी सोनल (26 वर्ष) ने अपने तीन बच्चों करीना उर्फ सिमरन (11), मयूर (8) और प्रिंस (5) के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। शवों को पुलिस ने मौके से कब्जे में लेकर बागोदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
पड़ोसियों के अनुसार, रविवार सुबह जब घर से कोई बाहर नहीं निकला, तो शक होने पर पड़ोसियों दरवाजा तोड़कर भीतर झांका और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
कर्ज चुकाने में में था असमर्थ
मृतक के साले ने पुलिस को बताया कि विपुल ने बैंक और नीजी स्तर पर कर्ज लिया हुआ था, जिसकी किश्तें समय पर चुकाने में वह असमर्थ हो रहे थे। इसी आर्थिक दबाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की कई टीमें SP अहमदाबाद ग्रामीण, ASP धंधुका, एलसीबी और एसओजी अधिकारी, साथ ही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम पहुंची। सुसाइड नोट घटनास्थल से नहीं मिला, जिससे आत्महत्या की वजहों को लेकर जांच और गहराई से की जा रही है।