अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्रवाई,8 स्थलों में चला निगम का बुलडोज़र

Update: 2021-01-14 10:37 GMT

बिलासपुर 14 जनवरी 2021. शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ आज एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर अशोक नगर में अवैध प्लाट पर निगम की टीम ने जाकर कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत प्लाट में बनें रोड, बाउंड्रीवाल और फेंसिंग को तोड़ दिया गया है तथा बिजली के खंभों समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम तैयार कर अभियान छेड़ने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत निगम के भवन शाखा और जोन द्वारा आज बिरकोना मार्ग अशोक नगर में संजय शुक्ला,अजय शुक्ला,विकास शुक्ला,सचिन दिघ्रसकर,मेलन केशरवानी,रामनारायण पाण्डेय,अवस्थी बिल्डर द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई की गई है। ज्ञात है की शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है.बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा करते है। इन सबको देखते हुए कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। आज की कार्रवाई में अधीक्षण अभियंता जीएस ताम्रकार,जोन कमिश्नर राजकुमार मिश्रा,सहा.अभियंता सुरेश शर्मा, सहा.अभियंता जुगल सिंह,प्रमिल शर्मा समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।

Tags:    

Similar News