कोरोना ब्रेकिंग : मरीजों की संख्या अब 300 से भी कम… लेकिन मौत के आंकड़े नहीं हो रहे कम… देखिये आज प्रदेश में कोरोना का हाल
रायपुर 25 जून 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी अच्छी खबरें आ रही है । प्रदेश में कोरोना का संक्रमण घटकर 300 से भी कम आ गया है। प्रदेश में आज 293 मरीज मिले हैं, वहीं 8 मरीजों की मौत भी हुई है। मरीजों की जिस रफ्तार में संख्या घटी है, उस रफ्तार में मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं। प्रदेश में आज कुल 710 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।
अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 6889 रह गयी है। बस्तर में भी संक्रमितों की संख्या कम रही है। प्रदेश में आज बीजापुर, सुकमा, सरगुजा में सर्वाधिक 23-23 मरीज मिले हैं, वहीं जशपुर में 22, बस्तर में 18, दंतेवाड़ा में 14, जबकि रायपुर में 11 मरीज मिले हैं।
रायपुर और महासमुंद में 2-2 मौतें हुई है। अच्छी बात ये है कि आज 22 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई है। प्रदेश के 14 जिलों में आज मरीजों की संख्या दहाई से कम आयी है।