कोरोना ब्रेकिंग : सिविल सर्जन भी कोरोना पॉजेटिव….राजधानी में डायल 112 के भी कई ड्राइवर कोरोना पॉजेटिव मिले….रायपुर में कोरोना का कहर जारी

Update: 2020-07-24 11:57 GMT

रायपुर 24 जुलाई 2020। राजधानी रायपुर में आज भी कोरोना का कहर जारी है। रायपुर में कोरोना के 20 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। खास बात ये है कि आज कोरोना संक्रमितों में रायपुर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। सिविल सर्जन के साथ-साथ उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर सिविल सर्जन पिछले दिनों एक कोरोना पॉजेटिव मरीज के संपर्क में आये थे, जिसके बाद उन्हें कोरोना संक्रमण का कुछ अहसास हुआ तो वो क्वारंटीन में चले गये। आज उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, वहीं उनके घर में एक और रिपोर्ट पॉजेटिव निकली है।

वहीं रायपुर के पुलिस कंट्रोल रूम के भी तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। वहीं डायल 112 के भी कई ड्राईवरों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। आपको बता दें कि राजधानी रायपुर के कई थाने कोरोना की वजह से सील किये जा चुके हैं। करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News