Shree Medicine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अनुठा आयोजन...
Shree Medicine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का अनुठा आयोजन...
Shree Medicine Hospital: रायपुर। मेडिशाईन हॉस्पिटल रायपुर, छत्तीसगढ़ का एक अग्रणी हॉस्पिटल की पहचान बनाये हुये है, जहां अनुभवी, विशेषज्ञ चिकित्सकों व सर्जन के द्वारा मरीजों को बेहतर ढंग से इलाज किया जाता है। उच्चस्तरीय आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का फायदा रायपुर व आसपास के अंचल की जनता को संपूर्ण रूप से मिल सके, इस उद्देश्य से श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य परामर्श-चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। यह शिविर रायपुर के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र के संस्थानों के लिये किया जाता है, जिसका लाभ अधिकतम लोगों को मिलता है।
ऐसे ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को पुलिस हाउसिंग काॅलोनी अमलीडीह में रायपुर में किया गया। जिसमें डाॅ.सुशील शर्मा (आर्थोपेडिक एवं ज्वाईंट रिप्लेसमेंट सर्जन), डाॅ प्रयंक हिशीकर (आर्थोस्कोपी एवं स्पोर्ट्स इंजुरी विशेषज्ञ), डाॅ करण सराफ (किडनी रोग विशेषज्ञ), डाॅ रंजन पटेल (श्वांस छाती टीबी रोग विशेषज्ञ ), डाॅ अनुराग अग्रवाल (जनरल मेडिसीन विशेषज्ञ), डाॅ अक्षय बैद (न्यूरोसर्जन) शिविर में सेवा दिये, तथा नि निःशुल्क शुल्क बी.पी., शुगर, यूरिक, एसिड, वजन व ई.सी.जी. की जाँच की गई। जिसमें 400 मरीजों ने निःशुल्क जाॅच स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाय।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा हड्डी व जोड. प्रत्यारोपण विशेषज्ञ ने पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को सलाह दिये कि तनाव का सामना करना पड़ता है, दिनचर्या से संबंधित बिमारी से बचा जा सकता है स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, उन्हे सही एवं अपने दैनिक जीवन में सही खानपान व व्यायाम के बारे में व्याख्यान दिया, जिसमें वहाँ उपस्थित लोगों को अपनाकर स्वास्थ्य बने रहने की प्रेरणा मिली।