Raigarh News: दो ग्रामीणों की मौत...जंगली सुअर के लिए बिछाया करंट, फिर खुद हो गए शिकार, डर से शव छिपाने वाले 5 साथी गिरफ्तार

Current Se 2 Gramin Ki Maut: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत (Current Se 2 Gramin Ki Maut) हो गई। पुलिस ने इस मामले में उनके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शवों को छिपाने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Update: 2025-12-16 06:43 GMT

Raigarh News

Current Se 2 Gramin Ki Maut: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जंगली सुअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आने से दो ग्रामीणों की मौत (Current Se 2 Gramin Ki Maut) हो गई। पुलिस ने इस मामले में उनके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शवों को छिपाने की कोशिश की थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आए ग्रामीण 

यह पूरा मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। यहां दो ग्रामीणों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जंगली सुअर के शिकार के लिए करंट बिछाया था, जिसकी चपेट में वो खुद आ गए। पुलिस ने इस मामले में उनके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दोनों शवों को छिपाने की कोशिश की थी। 

चार दिनों से लापता थे दोनों ग्रामीण 

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान पुनीलाला यादव और संदीप एक्का के रूप में की गई है। दोनों छोटे रेगड़ा गांव के रहने वाले थे और 9 दिसंबर से लापता थे, परिजनों ने 12 दिसंबर को थाने पहुंचकर उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं 13 दिसंबर को दोनों की लाश टिकरा क्षेत्र में मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत करंट लगने से होने की पुष्टी हुई। 

इस तरह हुआ मामले का पूरा खुलासा 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जब इस मामले में परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पुनीलाला यादव और संदीप एक्का 9 दिसंबर को जयकिशन एक्का, रमेश उरांव, राजू टोप्पो, आकाश टोप्पो और नाबालिग के साथ शिकार पर गए थे। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर जब जयकिशन एक्का और आकाश टोप्पो से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।  

नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार  

आरोपी जयकिशन एक्का और आकाश टोप्पो ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जंगली सुअर के शिकार के लिए संबलपुरी नाला के किनारे हाई टेंशन बिजली खंभे से अवैध हुकिंग कर बिजली का तार बिछाया था। इसी दौरान पुनीलाला यादव और संदीप एक्का की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई, जिसके बाद उन्होंने ने डर के कारण दोनों के शव को झाड़ियों में छिपा दिया था। फिलहाल पुलिस ने जयकिशन एक्का, रमेश उरांव, राजू टोप्पो, आकाश टोप्पो सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  

Tags:    

Similar News