Raigarh News: छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...
Raigarh News: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया था....
Raigarh News: रायगढ़। थाना पुसौर पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना पुसौर में एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 12 सितम्बर की सुबह बिना बताए घर से चली गई है। परिजनों को संदेह था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसला कर भगा ले गया। रिपोर्ट पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा लगातार बालिका व संदेही की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान 23 दिसंबर को अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी गणेश उरांव के कब्जे से बरामद किया गया। गवाहों के समक्ष दस्तयाबी पंचनामा तैयार किया गया।
बालिका का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन कराया गया, जिसमें उसने बताया कि आरोपी गणेश उरांव ने उसे शादी का प्रलोभन देकर भगाया और नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद जबरन शादी कर पत्नी की तरह रखते हुए लगातार शारीरिक संबंध बनाया।
पीड़िता का सीएचसी पुसौर से मेडिकल परीक्षण कराया गया। वहीं आरोपी गणेश उरांव पिता सुरेश उरांव, उम्र 21 वर्ष, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।