Mahasamund News: दो पंचायत सचिव निलंबित, अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर हुई कार्रवाई, पढ़ें

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है।

Update: 2025-10-12 07:14 GMT

Mahasamund News: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के जिला महासमुंद में दो पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर काम में लापरवाही और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप है। पहली कार्रवाई में बांसकुड़ा के सचिव जगदीश ध्रुव और दूसरी कार्रवाई में जनपद पंचायत पिथौरा के सचिव मोहन पटेल को निलंबित किया गया है।

पिथौरा के सचिव मोहन पटेल निलंबित 

महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत बड़ेलोरम, जनपद पंचायत पिथौरा के सचिव मोहन पटेल को लापरवाही, उदासीनता तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत महासमुंद द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार, पटेल द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय नियमित रूप से संचालित नहीं किया जा रहा था तथा जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन भुगतान, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र निर्माण एवं अन्य पंचायत कार्यों में विलंब किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त, ग्रामसभा का आयोजन नहीं करने, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और चार माह तक अनुपस्थित रहने की पुष्टि हुई थी। परिणााम स्वरूप निलंबन की कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत बड़ेलोरम में सचिव के रूप में सूरज साहू की तैनाती की गई है।

हेमंत नंदनवार सचिव निलंबित 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद हेमंत नंदनवार ने ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के सचिव जगदीश ध्रुव को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। पंचायत कार्यों की निरंतरता बनाए रखने हेतु ग्राम पंचायत छपोराडीह के सचिव किशोर कुमार ध्रुव को ग्राम पंचायत बांसकुड़ा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News