Former Governor Shekhar Dutt: छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस...
Former Governor Shekhar Dutt: छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन होा गया हैं। उन्होंने 80 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली।
Former Governor Shekhar Dutt: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन हो गया हैं। बताया जा रहा है कि खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। आज देर शाम उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
मालूम हो कि शेखर दत्त छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल थे। उनका कार्यकाल 23 जनवरी 2010 से 14 जुलाई 2014 तक रहा। शेखर दत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1969 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के अफसर थे। भारतीय थलसेना में शाॅर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी व 1971 में भारत-पाक युद्ध में शौर्य के लिए उन्हें सेना पदक से भी नवाजा गया था।
मध्यप्रदेश में आईएएस रहने के दौरान शेखर दत्त आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभागों में प्रमुख सचिव का दायित्व भी संभाल चुके थे। उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी आयुष विभाग में सचिव भी रह चुके थे।
बता दें कि भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक के रूप में शेखर दत्त ने 2003 नबम्बर में हैदराबाद, भारत में आयोजित हुए प्रथम एफ्रो एशियाई खेलों की मेजबानी में भूमिका निभाई। बाद में वह रक्षा उत्पादन विभाग में संयुक्त सचिव बने एवं 2005 में भारत के रक्ष सचिव का पदभार ग्रहण किया। जुलाई 2007 में शेखर दत्त सेवानिवृत्त हुए। इसके दो वर्ष बाद ही उन्हें राष्ट्र्ीय सुरक्षा उप सलाहकार का कार्यकाल मिला।