Durg News: देह व्यापार का खुलासा, मध्यप्रदेश की नाबालिग से दुर्ग में देहव्यपार, बंधक बनाकर खींची आपत्तिजनक फोटों, फिर जबरदस्ती करवा रही थी देहव्यापार
Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नाबालिग से देह व्यापार करवाने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों महिला मध्यप्रदेश की नाबालिग से जबरदस्ती देहव्यपार करवा रही थी।
Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये नाबालिग से देह व्यापार करवाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं मध्यप्रदेश की नाबालिग बालिका को काम दिलाने के नाम पर दुर्ग लेकर आई थी। फिर नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो खींचकर उससे जबरदस्ती देह व्यापार करवा रही थी। नाबालिग जैसे-तैसे महिलाओं के चंगुल से भागकर थाने पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच कर महिलाओं को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।
मध्यप्रदेश की रहने वाली पीड़िता
दरअसल, थाना मोहन नगर में नाबालिग ने लिखित शिकायत में बताया था कि वह जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश की रहने वाली है। नवरात्रि में मैंहर घुमने जाने के नाम पर घर से निकली थी। मेला खत्म होने के बाद कटनी स्टेशन पर यात्री प्रतिक्षालय में प्रीति नाम की महिला से जान पहचान हुई थी। इस दौरान महिला ने नाबालिग को काम दिलाने का झांसा दिया और पीड़िता को अपने साथ दुर्ग लेकर आ गई।
पीड़िता का आपत्तिजनक फोटो खींचकर जबरदस्ती करवाया अवैध संबंध
नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी महिला द्वारा पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो खींचकर ग्राहकों के पास भेजती थी और घर में बंधक बनाकर लोगों से अवैध संबंध स्थापित करने के लिए कहती थी। मना करने पर जबरजस्ती दबाव बनाती थी।
इसी बीच पीडिता द्वारा बंद कमरे से खुद को छुड़ाकर जैसे-तैसे पुलिस के पास पहुंची और मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत पर धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3 (5) बीएनएस, 4, 6 पाक्सो एक्ट, 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसएसपी विजय अग्रवाल के दिशा निर्देश पर विशेष टीम गठित कर जाँच शुरू की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। संदेहियों द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, जिसके बाद आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. प्रीति बेसरा उम्र 22 साल निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवास उरला थाना मोहन नगर ।
02. सीमा सोनी उम्र 47 साल उरला थाना मोहन नगर।