Chhattisgarh VidhanSabha Budget Session 2025: विधानसभा सत्र का आज अंतिम दिन, सीएम विष्णु देव साय समेत ये मंत्री देंगे सवालों का जवाब
Chhattisgarh VidhanSabha Budget Session 2025: आज विधानसभा के अंतिम दिन सर्वाधिक 75 ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं। सायबर ठगी जैसे लोक महत्व के विषय पर चर्चा होगी। चार अशासकीय संकल्प प्रस्तुत होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा सवालों के जवाब देंगे।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget Session 2025: रायपुर। आज विधानसभा के बजट सत्र का अंतिम दिन है। आज प्रश्न काल में खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा मंत्री केदार कश्यप और मंत्री टंकराम वर्मा भी अपने अपने भार साधक विभागों के सवाल का जवाब देंगे। चार अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत किए जाएंगे। वही सर्वाधिक 75 ध्यानाकर्षण आज अलग अलग विधायकों के द्वारा लगाए गए है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ लोक सेवा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा–19 के अंतर्गत चौबीसवां वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2024 पटल पर रखेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। विधायक धर्मजीत सिंह प्रदेश मे भू जल स्तर गिरावट पर शासन की ठोस कार्य योजना नहीं बनाई जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का ध्यान आकर्षित करेंगे। कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप जिला अस्पताल जांजगीर के प्रभारी सिविल सर्जन के द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की ओर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। पक्ष– विपक्ष के विधायकों ने आज सत्र के अंतिम दिन कुल 75 ध्यानाकर्षण लगाए हैं।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल विधेयक का पुरः स्थापन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 का पुरः स्थापन करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव करेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक पर विचार करने का प्रस्ताव करेंगे। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन छत्तीसगढ़ श्रम कानून संशोधन पर विचार का प्रस्ताव करेंगे।
विधायक धरमलाल कौशिक प्रदेश में साइबर ठगी व डिजिटल अरेस्ट प्रकरणों से करोड़ों की ठगी किए जाने के संबंध में सदन में चर्चा करेंगे।
चार अशासकीय संकल्प होंगे पेश
विधायक अजय चंद्राकर प्रदेश के मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट व कर चालकों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किए जाने का अशासकीय संकल्प पेश करेंगे। विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में नवोदय विद्यालय की स्थापना हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे। विधायक अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ राज्य प्रवासी श्रमिक नीति 2025 बनाए जाने का अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे। विधायक अजय चंद्राकर 295 किलोमीटर लंबी कटघोरा– डोंगरगढ़ रेल लाइन का निर्माण जल्द पूरा किए जाने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध का संकल्प प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री समेत मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा सवालों का जवाब देंगे।