CG News: रतनपुर में डेढ़ साल के बच्चे की दिल दहला देने वाली घटना! चना खाते-खाते मासूम की मौत

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चना खाते समय डेढ़ साल के बच्चे की गले में दाना फंसने से मौत हो गई। परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया।

Update: 2025-09-03 14:32 GMT

CG News: बिलासपुर (छत्तीसगढ़): रतनपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ग्राम बरपारा निर्धि निवासी मजदूर जय कुमार पोर्ते के घर रविवार को खुशी मातम में बदल गई। उनका डेढ़ साल का बेटा शिवांश पोर्ते बिस्तर पर खेलते-खेलते चना खा रहा था। तभी अचानक एक चना उसके गले में फंस गया और मासूम छटपटाने लगा।

परिवार वाले घबराकर तुरंत बच्चे को लेकर रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच करने के बाद शिवांश को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


परिवार और गांव में मातम

शिवांश की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरा माहौल गमगीन हो गया। मोहल्ले के लोग स्तब्ध रह गए और हर किसी की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि शिवांश बेहद चंचल और प्यारा बच्चा था। उसका यूं अचानक दुनिया से चले जाना सबको गहरी पीड़ा दे गया है। मजदूरी कर परिवार का गुजारा करने वाले जय कुमार पोर्ते और उनके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की जानकारी मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, जांच के शुरुआती नतीजों में यह साफ है कि यह हादसा पूरी तरह से आकस्मिक था।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर डॉक्टरों की सलाह

एक्सपर्ट का कहना है कि छोटे बच्चों को कभी भी साबुत दानेदार चीजें, जैसे कि चना, मूंगफली या अन्य नट्स, खाने के लिए अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अक्सर बच्चे खेल-खेल में इन्हें निगलने की कोशिश करते हैं और दाने गले में फंस जाने से उनकी जान पर बन आती है। डॉक्टरों ने अपील की है कि माता-पिता बच्चों को ऐसे खाद्य पदार्थ खिलाते समय हमेशा उनके पास रहें और नजर बनाए रखें।

Tags:    

Similar News