CG Vidhansabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के विभागों में 98 अधिकारी-कर्मचारी फर्जी जाति प्रमाण के सहारे कर रहे मजे से नौकरी
CG Vidhansabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में 98 अधिकारी व कर्मचारी ऐसे हैं जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर आरक्षण का फायदा उठाकर मजे से नौकरी कर रहे हैं। उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति इन मामलों की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के बाद इस बात का खुलासा होगा कि शासन की आंखों में धूल झोंक कर आराम से नौकरी करने वाले कौन-कौन लोग हैं। फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी के कुल 98 शिकायतें उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति को प्राप्त हुई है। जिसमें जांच करवाई जा रही है।
CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सदन गरमाया रहा। विधायक अनुज शर्मा के सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि फरवरी 2025 की स्थिति में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से 98 लोग नौकरी कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विधायक अनुज शर्मा ने पूछा था कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग विभाग के अधीनस्थ उच्च स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा फरवरी, 2025 की स्थिति में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी करने वाले कितने प्रकरणों में जांच प्रचलित है? कितने प्रकरणों में जांच पूरी कर ली गई है? जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध समिति द्वारा क्या-क्या अनुशंसा की गई है। विधायक शर्मा ने यह भी पूछा था कि क्या शासन के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहे अधिकारियों/कर्मचारियों को नौकरी से पृथक कर उनके विरूद्ध किसी प्रकार का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। यदि हां तो किन धाराओं में और यदि नहीं तो क्यों।
आदिम जाति विकास मंत्री ने लिखित जवाब देते हुए बताया कि पिछडा वर्ग विभाग के अधीनस्थ उच्च स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा फरवरी, 2025 की स्थिति में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से नौकरी करने वाले 98 प्रकरणों में जांच प्रचलित है। प्रकरणों में जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।