CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: आरक्षक भर्ती घोटाला, किराए के वाहनों का गोरखधंधा जैसे मुद्दों पर गरमाएगा सदन

CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: मानसून सत्र के तीसरे दिन आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सवालों का जवाब देंगे. प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर विधायकों से सवाल लगाए हैं. आरक्षक भर्ती घोटाला, किराए के वाहनों का गोरखधंधा जैसे मुद्दों पर सदन में तेज बहस की संभावना भी देखी जा रही है.

Update: 2025-07-16 03:04 GMT

CG Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: रायपुर। विधानसभा में आज मानसून सत्र के तीसरे दिन उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति के अलावा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सवाल होंगे। तीन विधायकों के द्वारा 11 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राज्य मानवाधिकार आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटेल पर रखेंगे। समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े राज्य आयुक्त दिव्यांगजन छत्तीसगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल राज्य खाद्य आयोग और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।

विधायक इंद्रजीत साव द्वारकाधीश यादव, चातुरी नंद प्रदेश में शक्ति चलित कृषि यंत्रों व उपकरणों के वितरण हेतु लागू चौंपस व्यवस्था में अनियमितता होने की ओर कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके अलावा विधायक अनुज शर्मा मेसर्स नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड को आवंटित की जाने वाली खदान से लगे आसपास के ग्रामों में वाहनों के परिवहन एवं प्रदूषण से लोगों के जान माल की क्षति की ओर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

तीन विधायकों के द्वारा कुल 11 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। विधायक कुंवर सिंह निषाद के द्वारा 6 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। विधायक अजय चंद्राकर द्वारा एक याचिका की प्रस्तुति होगी। जिसमें उनके द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र कुरूद अंतर्गत ग्राम धूमा से दर्रा रोड नाले पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने की मांग की गई है। विधायक रोहित साहू के द्वारा राजिम विधानसभा में उच्च शिक्षा की सुविधा बढ़ाने हेतु चार याचिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। जिसमें राजिम में B Sc नर्सिंग कॉलेज खोलने,राजिम में संचालित राजीव लोचन महाविद्यालय में गणित, रसायन शास्त्र एवं कंप्यूटर साइंस संकाय शुरू करने, राजिम में संचालित फणिकेश्वर नाथ महाविद्यालय में पीजीडीसीए कोर्स शुरू करने, राजिम में बीएड, डीएड तथा कन्या महाविद्यालय खोलने के लिए याचिकाएं प्रस्तुत की गई है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा से प्रदेश में दर्ज साइबर अपराधों की जानकारी, ठगी की रकम एवं वापसी की जानकारी, डिजीटल अरेस्ट के केस की जानकारी, चोरी,हत्या, लूट,डकैती बलात्कार गोलीबारी की जानकारी, भाजपा की सरकार के दौरान हुए नक्सली मुठभेड़ और एनकाउंटर तथा सरेंडर किए गए नक्सलियों की जानकारी, नियद नेल्लानार योजना,अवसादग्रस्त पुलिसकर्मियों को अवसाद से निकालने के लिए किए जा रहे हैं प्रयासों की जानकारी, पुलिस आरक्षक भर्ती, होमगार्ड भर्ती की जानकारी,पुलिस आरक्षक भर्ती में धांधली की जानकारी, डायल 112 में प्राप्त शिकायतों, संचालन करने वाली कंपनी, डायल 112 में खर्च की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा किराए में लगाई हुई गाड़ियों, वीआईपी के आगमन में अधिग्रहित किए गए वाहनों के किराया भुगतान की जानकारी, नक्सली जिलों में खर्च किए गए फंड, पुलिस कर्मियों द्वारा आत्महत्या की जानकारी मांगी गई है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति धांधली पर कार्यवाही, पंचायत सचिवों का शासकीयकरण, शासकीय इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में रिक्त पदों की जानकारी, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत कार्य, रीपा में अनियमितता की जानकारी, अमृत सरोवर योजना में सम्मिलित काम, रीपा योजना की उपयोगिता, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के स्वीकृत कार्य की जानकारी,मनरेगा अंतर्गत केंद्र से प्राप्त राशि की जानकारी मांगी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल के संचालन की जानकारी, नर्सिंग महाविद्यालय के स्वीकृत सीट और प्राइवेट तथा शासकीय महाविद्यालय के संचालन की जानकारी, विभिन्न जिलों में जूनियर को सीनियर होने के बावजूद सीएमएचओ बनाने, नेशनल हेल्थ मिशन संविदा नियुक्तियों में धांधली,सीएमचओ पद की योग्यता, सीजीएमएससी द्वारा सीटी स्कैन मशीनों की खरीदी, नवजात शिशुओं को लगने वाले वैक्सीन के भंडारण के नियम, सरकारी कर्मचारियों की कैशलेस की सुविधा की जानकारी मांगी गई है।

Tags:    

Similar News