CG TET Exam: सीजी टीईटी परीक्षा, 21,250 परीक्षार्थी होंगे शामिल, पढ़ें व्यापम द्वारा जारी दिशा-निर्देश...
CG TET Exam: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी से आयोजित की गई है। परीक्षा को लेकर व्यापम ने दिशा-निर्देश जारी किया है।
CG TET Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी टीईटी) 2026 का आयोजन 1 फरवरी 2026 को दो पालियों में प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 3 बजे से शाम 5.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जिले के परीक्षा के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रथम पाली में 25 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 8071 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 45 केन्द्र्रों पर 13179 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 2 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पहुंचने कहा गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व सभी प्रवेश द्वार पूर्णत: बंद कर दिए जाएंगे तथा इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनना अनिवार्य किया गया है। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी तथा डार्क चॉकलेट रंग के परिधान पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। फुटवियर में केवल चप्पल की अनुमति है। इसके अतिरिक्त कान में कोई आभूषण पहनना भी प्रतिबंधित है। परीक्षा को पूरी तरह नकल-मुक्त एवं पारदर्शी बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी आदि का परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पूर्णत: वर्जित किया गया है।
नियमों का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों से सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए समय से परीक्षा केन्द्र पहुंचने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग की अपील की गई है।