CG: स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, भीषण गर्मी को देखते हुए CM विष्णुदेव ने की घोषणा
भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने स्कूलों के 25 जून तक छुट्टी बढ़ाई जाने के निर्देश दिए है। अब शाला प्रवेश उत्सव भी 18 की जगह 26 जून को होगा।
रायपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ गई है। सीएम विष्णुदेव ने इसकी घोषणा कर दी है। गर्मी के कहर को देखते हुए शिक्षक संगठनों के द्वारा भी लगातार छुट्टियां बढ़ाए जाने की मांग कर रहा था।
स्कूलों में 17 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश थे। इसके बाद स्कूल खुलने थे। व शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया जाना था। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही थी। पर आज लगातार उठ रही पालकों व शिक्षक संगठनों की मांगो को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 जून तक बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी गई।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। अब 25 जून तक अवकाश के बाद 26 जून को स्कूल खोले जाएंगे।। नीचे देखें सीएम का ट्वीट