CG School News: सरकारी स्कूल में काला जादू! प्रिंसिपल ऑफिस के सामने मिला नींबू-सिंदूर-धागा-पुतला, स्टाफ और छात्रों में दहशत

CG School News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहाँ सरकारी स्कूल में काला जादू किया गया है. किसी ने प्रिंसिपल ऑफिस के सामने तंत्र मंत्र किया (Kondagaon School Black Magic News) है.

Update: 2025-12-17 08:02 GMT

Kondagaon School News: कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से अजीबोगरीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहाँ सरकारी स्कूल में काला जादू किया गया है. किसी ने प्रिंसिपल ऑफिस के सामने तंत्र मंत्र किया (Kondagaon School Black Magic News) है. प्रिंसिपल ऑफिस के सामने से लाल कपड़ा, कटे हुए नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला मिला है. इस घटना से हड़कंप मच गया है. 

सरकारी स्कूल में काला जादू

मामला जिले के ग्राम करंजी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किसी अज्ञात व्यक्ति ने काला जादू किया. प्रिंसिपल रूम के सामने प्राचार्य किसी ने तांत्रिक क्रिया की है. प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने लाल कपड़ा, कटे हुए नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला मिला है. जिसके बाद स्कूल में दहशत फैल गयी है.

प्रिंसिपल ऑफिस के सामने मिली तांत्रिक रंगोली 

जानकारी के मुताबिक़, 17 दिसंबर को स्कूल की प्रिंसिपल देवयानी चौधरी जैसे ही स्कूल पहुंची वहां उन्हें ऑफिस के सामने तांत्रिक क्रिया की सामाग्री मिली. तांत्रिक क्रिया वाली रंगोली बनी हुई थी. जिसमे लाल कपड़ा, कटे हुए नींबू, सिंदूर, लाल धागा और एक अधूरा पुतला रखा हुआ था. जिसके देख टीचर, स्टूडेंट और बाकी स्टाफ सभी डर गए.

कार्रवाई की मांग

इसकी सूचना तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को दी गयी है. प्रिंसिपल देवयानी चौधरी ने मामले की जांच कर दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ताकि ऐसी घटना दुबारा न हो. जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा है जाँच किया जा रहा है दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विद्यालय परिसर में भय और असुरक्षा का वातावरण बनाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. 



Tags:    

Similar News