CG: स्कूल में घुसकर शिक्षकों व स्टाफ से गुंडागर्दी, कांग्रेस नेता सहित तीन गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल...
CG: 6 जून को कृष्णा किड्स एकेडमी में घुसकर हुड़दंग मचाने का आरोप विकास तिवारी, हेमंत पाल, महासचिव कुणाल दुबे पर लगा...
रायपुर। राजधानी के गैर मान्यता वाले स्कूल में घुसकर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, एनएसयूई प्रभारी हेमंत पाल, महासचिव कुणाल दुबे को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। तीनों नेताओं पर स्कूल केअंदर घुसकर हुड़दंग मचाने का आरोप लगा है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर तीनों के खिलाफ 8 जून को एफआईआर दर्ज की थी। आज सुबह तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था।
दरअसल, 6 जून को कृष्णा किड्स एकेडमी में घुसकर हुड़दंग मचाने का आरोप विकास तिवारी, हेमंत पाल, महासचिव कुणाल दुबे पर लगा था। मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन की ओर से 8 जून को राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज कराई गई थी। आज तीनों नेता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुये न्यायिक रिमांड पर 1 दिन के लिए जेल भेज दिया है। कल (बुधवार) फिर से तीनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
नीचे पढ़े एफआईआर की कापी
''मैं थाना न्यू राजेन्द्र नगर उपनिरीक्षक के पद पर पदस्य हूं। कि आज दिनांक 08/06/2024 को प्रार्थी संजय त्रिपाठी थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया आवेदन का अवलोकन करने पर पाया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता लोगो के द्वारा संस्था कृष्णा किड्स एकेडमी के अंदर जबरदस्ती प्रवेश कर शिक्षा विभाग एवं संस्था के खिलाफ नारे बाजी कर वहां के स्टाफ के गाली गलौज करना जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 452, 294, 34 भादवि का पाये जाने से हालत से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी लिखित आवेदन पत्र नकल फैल है प्रति,थाना प्रभारी महोदय, थाना न्यू राजेन्द नगर जिला रायपुर छ०πο विषय- स्कूल में बलात प्रवेश कर गुंडागर्दी करने के संबध में। महोदय, निवेदन है कि मैं सजय त्रिपाठी पिता स्व० अरुणेश त्रिपाठी उम्र 36 साल निवासी सेजबहार हाऊंसिग बोर्ड कालोनी थाना मुजगहन जिला रायपुर में रहता हूं। जो कि में कृष्णा किड्स एकेडमी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में प्रशासक के पद पर पदस्थ होकर कार्यरत हूं कि दिनांक 06/06/2024 को संस्था में कार्यरत प्रधान पाठक जया बाकडू, प्यून मोगरा, तुलसी, क्षमा, ओम बाई धुव उपस्थित थे जो अपने अपने कार्य कर रहे थे। मैं संस्था के काम से बाहर गया हुआ था कि दोपहर करीबन 12:50 बजे प्रधान पाठन जया बाकडू ने पोन से जानकारी दी कि एनएसयूआई कार्यकर्ता लोग स्कूल परिसर के अंदर घूसकर नारे बाजी कर रहे है तब मैं अपने संस्था स्कूल में आकर देखा तो एनएसयूआई कार्यकर्ता विकास तिवारी, कुणाल दुबे, हेमंत पाल एवं अन्य कार्यकर्ता लोग स्कूल अंदर घूसकर शिक्षा विभाग एवं संस्था के खिलाफ नारे बाजी कर रहे थे जिसे में मना किया तो वे लोग मुझे अपशब्द बोलकर गाली गलौच करने लगे तथा उपस्थित महिला स्टाफ के साथ भी गाली गलौच करने लगे। गाली गलौच करने से हमे बहुत बुरा लगा। संस्था प्रमुख आशुतोष त्रिपाठी को उक्त घटना के बारे में अवगत कराया हूं। अतः हमारे स्कूलो में कार्यरत स्टाफ एवं अध्यनरत विद्यार्थियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महोदय से निवेदन है कि ऐसे सभी असामाजिक तत्यो के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाए।''