CG News: SCR गठन प्रक्रिया: सेक्रेटरी रैंक के अफसर को बनाया जाएगा स्टेट कैपिटल रीजन का फर्स्ट CEO, 240 पदों का बना सेटअप
CG News: छत्तीसगढ़ का नया स्टेट कैपिटल रीजन SCR गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। एससीआर के लिए 242 पटों के सेटअप का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सेक्रेटरी रैंक के अफसर को स्टेट कैपिटल रीजन का फर्स्ट CEO बनाया जाएगा
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ का नया स्टेट कैपिटल रीजन SCR गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। एससीआर के लिए 242 पटों के सेटअप का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सेक्रेटरी रैंक के अफसर को स्टेट कैपिटल रीजन का फर्स्ट CEO बनाया जाएगा
राज्य सरकार ने SCR के गठन की प्रक्रिया में तेजी कर दी है। इस संबंध में नियम भी बनाए जा चुके हैं। एससीआर के क्षेत्र में रायपुर, नवा रायपुर, भिलाई और दुर्ग को शामिल किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इसका विस्तार अभनपुर और राजनांदगांव तक किए जाने की संभावना भी देखी न रही है। खास बात ये है कि एससीआर प्राधिकरण राज्य की सबसे बड़ी संस्था होगी। इस संस्था की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे। प्राधिकरण में चार मंत्री और सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
240 पदों का नया सेटअप
एससीआर के लिए 240 पदों का सेटअप तैयार कर पदों का सृजन किया जा रहा है। यह संभावना भी है कि इन पदों पर अन्य विभागों से अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जाए। इन पदों में एक महत्वपूर्ण पद मुख्य कार्यपालन अधिकारी CEO का होगा। संभावना है कि इस पद पर सेक्रेटरी रैंक के अफसर को पदस्थ किया जा सकता है। सेट अप तैयार होने के बाद इसका प्रारूप राज्य शासन को भेजा गया है। सरकार के मंजूरी मिलने के बाद पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।