CG News: सड़क का आभाव! जान जोखिम में डालकर एंबुलेंस तक पहुंची गर्भवती महिला

CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक ऐसा दृश्य सामने आया है जिसे देखने के बाद सिस्टम पर सवाल उठाना लाज़मी हैं, जहां एक गर्भवती महिला नाले को पैदल पार कर एंबुलेंस तक पहुंची जिसके बाद गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

Update: 2025-08-16 11:10 GMT

CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के एक छोटे से गांव बुले में एक गर्भवती महिला को सड़क और पुल की कमी ने असहनीय पीड़ा झेलने पर मजबूर कर दिया. बारिश के बीच जोकी नाले में पुल नहीं होने के कारण, महिला को अपने परिजनों और मितानिन की मदद से दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा, ताकि वह एम्बुलेंस तक पहुंच सके.

मामला बुले ग्राम पंचायत के कानाडांड टोला का है जहां की निवासी प्रतिमा तिग्गा को 15 अगस्त की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई. 9 महीने की गर्भवती प्रतिमा की देखभाल कर रही मितानिन श्रीना बड़ा ने तुरंत एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया. पर समस्या वहीं से जोकी नाला पर जा कर और बढ़ गई, जो गांव और मुख्य सड़क के बीच बहता है, आज तक पुल से नहीं जुड़ सका है.

गांव तक न पहुंच सकी एम्बुलेंस

एंबुलेंस नाले के किनारे तक पहुंच गई, लेकिन वहां से आगे कीचड़ भरी कच्ची सड़कों और पानी से लबालब नाले ने रास्ता रोक लिया. बाइक से ले जाना संभव नहीं था. ऐसे में महिला को उसके पति, मितानिन और परिजन मिलकर पैदल एम्बुलेंस तक लाए. दो किलोमीटर का रास्ता तय करने के बाद महिला एंबुलेंस तक पहुंच पाई.

अस्पताल में हुआ सुरक्षित हुआ प्रसव

कठिन रास्ता तय कर प्रतिमा को पहले केदमा PHC लाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए उसे उदयपुर CHC भेजा गया. सौभाग्य से डॉक्टरों की टीम ने समय रहते इलाज शुरू किया और प्रतिमा ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया. माँ और नवजात दोनों सुरक्षित हैं.

हर साल बारिश में कट जाता है संपर्क

गांव के पूर्व सरपंच प्रेम शंकर लकड़ा बताते हैं कि कानाडांड के 150 से ज्यादा परिवार हर बरसात में नाले की वजह से मुख्य गांव से कट जाते हैं. बाढ़ के समय घंटों इंतजार करना पड़ता है. बीमार, बुजुर्ग, स्कूल जाने वाले बच्चे सभी इस सड़क को जान जोखिम में डालकर पार करते हैं.

सड़क और पुल की मंजूरी, लेकिन काम अधूरा

विधायक राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बुले से केदमा तक 8.25 किलोमीटर सड़क और पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. कुछ हिस्सों में काम शुरू भी हुआ, पर समय से पहले बारिश के कारण काम रोकना पड़ा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही मौसम साफ होगा, निर्माण कार्य फिर शुरू किया जाएगा.


Tags:    

Similar News