CG News: ड्रग्स विभाग की अजीबो-गरीब चिट्ठी: जानलेवा कफ सिरप कोल्ड्रिफ बनने से पहले ही हो गया एक्सपायरी
CG News: जिला दया विक्रेता संघ के अध्यक्ष व सचिव के नाम सहायक औषधि नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बिलासपुर से जारी पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। जानलेवा कोल्ड्रिफ् सिरप के स्टॉक के बारे में मांगी गई जानकारी कुछ अटपटा से है। सिरप बनने से पहले ही एक्सपायरी हो गया है। उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पत्र में कुछ ऐसा है।
CG News: बिलासपुर। जिला दया विक्रेता संघ के अध्यक्ष व सचिव के नाम सहायक औषधि नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बिलासपुर से जारी पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। जानलेवा कोल्ड्रिफ् सिरप के स्टॉक के बारे में मांगी गई जानकारी कुछ अटपटा से है। सिरप बनने से पहले ही एक्सपायरी हो गया है। उप संचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के पत्र में कुछ ऐसा है।
जिस कफ सिरप के बैच नम्बर को बैन किया गया है उसके निर्माण तिथि और एक्सपायरी डेट को लेकर अब भ्रम की स्थिति बनने लगी है। दरअसल पत्र में सिरप बाद में बना और एक्सपायरी डेट पहले दर्ज है।
अध्यक्ष, सचिव-जिला दया विक्रेता संघ, जिला बिलासपुर, कोरबा, जी.पी.एम. मुंगेली के समस्त खुदरा व धोक औषधि व्यवसायी को कुछ इस तरह का पत्र लिखा गया है। औषधि Coldrif Syrup (Paracetamol, Phenylephrine Hydrochloride, Chlorphineramine Malaete) वैच नंबर SR-13, निर्माण तिथि May 2025, अक्सान तिथिः April 2025, निर्माता बेसन फार्मास्यूटिकल, जिला कांचीपुरम, तमिलनाडु की जाँच उपरान्त अमानक घोषित होने के सम्बन्ध में उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि औषधि Coldrif Syrup (Paracetamol, Phenylephrine Hydrochloride, Chlorphineramine Malaete) वैध नंबर SR-13, निर्माण तिथि May 2025, अवसान तिथि April 2025, निर्माता ब्रेसन फार्मास्यूटिकल, जिला कांचीपुरम, तमिलनाड को जाँच उपरान्त अमानक घोषित किया गया है। अतएव Coldrif Syrup (Paracetamol, Phenylephrine Hydrochloride, Chlorphineramine Malaete) वैष नंबर SR-13, निर्माण तिथि May 2025, अवसान तिथि: April 2025, निर्माता बेसन फार्मास्यूटिकल, जिला कांचीपुरम, तमिलनाड के अमानक वैच का क्रय-विक्रय रोका जाए एवं Coldrif Syrup के भंडारित स्टॉक की जानकारी तत्काल प्रदाय किया जाए ।
पत्र में औषधि निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, जिला बिलासपुर, कोरबा, जी.पी.एम. मुंगेली (छत्तीसगढ़) को निरीक्षण के दौरान निगरानी रखने का निर्देश दिया है।
CGMSC की ऐसी चिट्ठी
स्टोर ऑफिसर (ड्रग स्टोर) ने संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल, रायपुर, डीकेएस स्नातकोत्तर संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र, रायपुर, संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर के अलावा समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार, समस्त सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार, समस्त चिकित्सा प्रभारी, प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र, जिला रायपुर एवं बलौदाबाजा, शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिला रायपुर एवं बलौदाबाजार को पत्र लिखकर औषधि Ofloxacin 200mg+Ornidazole500mg Tab. (Drug Code-5P1978) Batch No. CT24250404 के उपयोग एवं वितरण पर रोक लगाने की जानकारी दी है।
जारी पत्र में लिखा है कि Ofloxacin 200mg+Ornidazole500mg Tab. (Drug Code SP1978) का बैच क्रमांक Batch No. CT24250404, Mfg Dt. 01-06-2024, Exp Dt. 31.05-2026, Mfg By- M/s CMG Biotech Pvt Ltd. के उपयोग एवं वितरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाया गया है। आपके संस्था में उक्त बैंच का स्टॉक उपलब्ध होने की स्थित्ति में उपयोग एवं वितरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाते हुये दवा गोदाम रायपुर को वापस भेजने कहा है।