CG News: कलेक्टर को आया गुस्सा! BMO को दी ये सख्त हिदायत, देखें VIDEO
CG News:सुरक्षित और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ ही गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य सलाह देने कॉल सेन्टर की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थापना होगी। तैयारियों को लेकर कलेक्टर विभागीय अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गर्भवती माताओं के पंजीयन में ढिलाई बरतने पर BMO एवं DPM को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
CG News: बिलासपुर। गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के लिए CMHO कार्यालय में जिला स्तरीय कॉल सेन्टर स्थापित किया जायेगा। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य वजभाग के अफसरों को निर्देश देने के साथ ही जरूरी तैयारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुरक्षित प्रसव कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। स्वास्थ्य विभाग के नीचे से लेकर ऊपर तक पूरा अमला इस विषय को लेकर बेहद संवेदनशील होकर काम करें। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर अरविन्थ कुमारन डी, सीएमएचओ डॉ.शुभा गढ़ेवाल, डीपीओ सुरेश सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के मैदानी से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने गर्भवती माताओं के पंजीयन में ढिलाई बरतने पर BMO एवं DPM को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि एक भी महिला गर्भवती होने के उपरांत अपंजीकृत नहीं होने चाहिए। पंजीयन होने के उपरांत ही उन्हें सभी जरूरी टीका, प्रसव आदि सुविधाएं मिलना सुनिश्चित होती हैं। उन्होंने स्वस्थ नारी, सुरक्षित परिवार अभियान को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए। इस अभियान के अंतर्गत चिन्हित महिलाओं के आगे उपचार की कार्य-योजना पर भी चर्चा की।