CG News: CM के गृह जिले के ग्रामीण से इलाज के नाम पर लूट: छत्तीसगढ़ के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल पर लगा गंभीर आरोप..
CG News: राजधानी के एक निजी अस्पताल प्रबंधन और इलाज के नाम लाखों रुपये की लूट का आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है.
CG News: रायपुर. राजधानी रायपुर के मित्तल हॉस्पिटल प्रबंधन के ख़िलाफ़ मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधन पर जशपुर के रहने वाले मरीज (मृतक के) परिजनों ने आरोप लगाया है कि आयुष्मान कार्ड से करीब 3 लाख रूपए निकाल लिए. और इतनी ही राशि 3 लाख रुपये परिजनों से ले लिया है. कैश लेने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को बिल भी न्ही दिया है.
इस मामले में सीएमओ से शिकायत के बाद सीएमओ कार्यालय ने संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखकर 3 महीने के लिए मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स को आयुष्मान योजना व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से निलंबन किए जाने की अनुशंसा की है.
शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि शिकायत वापस लेने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें 60 हजार रूपए रिश्वत की पेशकश की गई.