CG Mahtari Vandan: महतारियों के लिए गुड न्यूज़, 70 लाख माता-बहनों को राखी से पहले CM विष्णुदेव देंगे तोहफा, इस दिन करेंगे 1000 की राशि का भुगतान...

CG Mahtari Vandan: 0. एक पेड़ माँ के नाम महावृक्षारोपण अभियान में करेंगे पौधरोपण 0. जिले को 8 करोड़ 35 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का देंगे सौगात

Update: 2024-07-31 13:45 GMT

CG Mahtari Vandan जगदलपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जगदलपुर प्रवास के दौरान 01 अगस्त को वहां आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रूपए की 6 वीं किश्त जारी कर राखी त्यौहार का उपहार देंगे। इस मौके पर वे महतारी वंदन एप का भी शुभारंभ करेंगे।

गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर माह एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाती है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 1 अगस्त को बस्तर जिले के प्रवास में रहेंगे। इस प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कृषि कॉलेज के ऑडिटोरियम में महिला सम्मेलन में महतारी वंदन योजनांतर्गत प्रदेश की हितग्राही महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह एक हजार रुपए के मान से दी जाने वाली राशि का हस्तांतरण करेंगे।

कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा हेतु महतारी मोबाईल एप्प का शुभारंभ भी करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के 2752 स्व- सहायता समूहों को वित्तीय समावेशन के तहत 100 करोड़ का बैंक लोन का भी वितरण करेंगे। कार्यक्रम में उद्योग विभाग,श्रम विभाग सहित अन्य विभाग के हितग्राहियों को भी सामग्री वितरण किया जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री एक पेड़ माँ के नाम महावृक्षारोपण अभियान के तहत पौधरोपण भी करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले महिलाओं को वन विभाग के द्वारा पौधों का भी वितरण किया जाएगा।

एक पेड़ माँ के नाम

मुख्यमंत्री साय एक पेड़ माँ के नाम महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर महतारी वंदन योजना के हितग्राही के साथ ही उद्योग विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभाग के हितग्राहियों को भी सामग्री वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ वृक्षों के रोपण का लक्ष्य है। एक पेड़ मां के नाम महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में 2 करोड़ 75 लाख पौधों का रोपण एंव वन विभाग द्वारा वन एवं वनेत्तर क्षेत्रों में 03 करोड़ 95 लाख 85 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

विकास कार्यो का लोकार्पण

मुख्यमंत्री साय जगदलपुर में 9 करोड़ 31 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों लोकार्पण करेंगे। इनमें 48.03 लाख की लागत से अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय जगदलपुर, तोकापाल और लोहांडीगुड़ा तथा 66.49 लाख की लागत से नवीन तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णाेद्धार के साथ 2.50-2.50 करोड़ की लागत से निर्मित लोहांडीगुड़ा और बुरगुम थाना का शामिल हैं।

इसी प्रकार जिला अस्पताल (महारानी अस्पताल) परिसर में डीएमएफटी मद के तहत 01 करोड़ 72 लाख 76 हजार की लागत से स्थापित माडुलर किचन एवं सामग्री युक्त अन्नपूर्णा रसोईघर का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही महारानी लक्ष्मी बाई अस्पताल परिसर में प्रधानमन्त्री भारतीय जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया जाएगा।

महतारी वंदन एप

महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को और सुदृढ़ बनाने के लिए महतारी वंदन मोबाईल ऐप का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों को प्रतिमाह हुए भुगतान और यह राशि किस खाते में प्राप्त हुई है की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।

महतारी वंदन योजना के किसी हितग्राही की असामायिक मृत्यु हो जाती है तो इसकी सूचना भी इसी मोबाईल ऐप के माध्यम से दी जा सकती है। इस एप के जरिए शिकायतें भेजी जा सकती है तथा निराकरण की स्थिति भी देखी जा सकती है। यदि किसी हितग्राही को उसे प्राप्त हो रहे लाभ त्याग करना हो तो भी मोबाईल ऐप के माध्यम से लाभ त्याग कर सकेगी। इसके अलावा शासन द्वारा योजनांतर्गत समय-समय जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की सूचना भी इसी मोबाईल ऐप के माध्यम से हितग्राहियों को प्राप्त हो सकेंगी।

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सुविधा के लिए बनाया गया यह मोबाईल ऐप एन्ड्रायड बेस है तथा इसे प्लेस्टोर से https://play.google.com/store/apps/details/id com-mahtarivandanyojan

डाउनलोड किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News