CG महिला टीआई रिश्वत लेते गिरफ्तार: ACB ने थाना प्रभारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा...
CG mahilaTI rishwat lete girftar:एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रायपुर की महिला थाना टीआई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है...
CG mahilaTI rishwat lete girftar रायपुर। छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रायपुर की महिला थाना टीआई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला टीआई का नाम वेदवती दरियो हैं।
दरअसल, 498 के मामले में प्रार्थिया प्रीति बंजारे से उसके पति के खिलाफ एफ़ाइआर दर्ज करने के नाम महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रूपये की मांग की थी। जिसके बाद 35 हजार हजार में सौदा हुआ। चूँकि पीड़िता पैसा नहीं देना चाहती थी, इसलिए उसने इसकी शिकायत रायपुर ACB से की। शिकायत की पुष्टि होने पर ACB कि टीम ने आज देर शाम जल बिछाते हुए महिला टीआई को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।
बता दें कि लम्बे समय बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस के खिलाफ भी अब एक्शन चालू हो गया है। इसके पहले एसीबी ने अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने एसआई माधव सिंह को पकड़ा था। सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा एक मामले में 30,000 रूपये की रिश्वत की मांग प्रार्थी से की थी। प्रार्थी के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB ने पकड़ा था
रिश्वत लेते पकड़ा गया छत्तीसगढ़ पुलिस का एएसआई, सहयोगी को भी एसीबी ने किया गिरफ्तार
ACB Raid: रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सूरजपुर जिला में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते पकड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवमंगल सिंह, निवासी ग्राम सूरता, थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के कार्यालय में शिकायत की थी, कि ग्राम सूरता में प्रार्थी के भाई को टंगिया से सिर पर मारने एवं गंभीर चोट आने की घटना पर थाना रामानुजनगर में अपराध कमांक 93/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत दर्ज किया गया था। अपराध की विवेचना सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...