CG Job: 181 पदों पर होगा प्लेसमेंट कैंप, सिक्युरिटी गार्ड, फुड पेकिंग, चालक समेत इन पदों पर होगी भर्ती...

CG Job: छत्तीसगढ़ में 181 पदों पर प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 23 जनवरी को यह आयोजन होगा। बेरोजगार युवा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2026-01-21 09:05 GMT

CG Job: कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में 181 पदों पर भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में सिक्युरिटी गार्ड, फायर मेन, फुड पेकिंग, चालक, होम केयर टेकर समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 जनवरी को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 181 रिक्तियों के आधार पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने बताया कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 50 पद, फायर मेन के 20 पद, फुड पेकिंग के 25, हैवी वाहन चालक के 10, होम केयर टेकर के 50 और शिक्षक प्रायमरी, मिडिल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्पोर्टस् के 26 पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर ई-रोजगार के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/ पर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।  

राजनांदगांव रोजगार प्लेसमेंट कैम्प 22 जनवरी को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 22 जनवरी 2026 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में शरमिन टैलेन्ट प्राईवेट लिमिटेड नोएडा द्वारा टेक्निशियन के 10 पद एवं सुपरवाईजर के 20 पद तथा सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 20 पद एवं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 5 पद के लिए भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं। 

Tags:    

Similar News