CG एक्शन में सरकार: आधा दर्ज़न कार्यपालन अभियंता सस्पेंड, 4 को कारण बताओ नोटिस, लापरवाही पर गिरी गाज

CG राज्य सरकार ने आज देर शाम PHE के कार्यपालन अभियंताओं को आज सस्पेंड कर दिया. वही चार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

Update: 2024-07-19 14:37 GMT

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज लापरवाही के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए PHE के छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया. वही चार कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। साथ ही चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्रालय से आज छह कार्यपालन अभियंताओं के निलंबन के आदेश और चार कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जगदलपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण जगदीश कुमार के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल कोंडागांव नियत किया गया है।

यूके राठिया कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बिलासपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के चलते यूके राठिया के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल रायपुर नियत किया गया है।

चंद्रबदन सिंह कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बैकुंठपुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण चंद्रबदन सिंह के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य सरगुजा मंडल नियत किया गया है।

आरके धनंजय कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बेमेतरा द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटि पूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण आरके धनंजय के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल दुर्ग नियत किया गया है।

एसपी मंडावी कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अंबिकापुर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण एसपी मंडावी के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल बिलासपुर नियत किया गया है।

जेएल महला कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सुकमा द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही व त्रुटि पूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने के कारण जेएल महला के आचरण को गंभीर लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए निलंबित कर दिया गया। उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंडल जगदलपुर नियत किया गया है।

इसके अलावा कमल कंवर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सारंगढ़ बिलाईगढ़, सुक्रांत साहू कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बालोद, एसएस पैकरा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड एमसीबी, कमल कंवर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सारंगढ़– बिलाईगढ़ को जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही करते हुए त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी किया गया है। 15 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। समय सीमा पर जवाब नहीं आने पर एकपक्षीय कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।

देखिए आदेश...



Tags:    

Similar News