CG Crime News: CG में नहीं थम रहा अपराध का सिलसिला! संदिग्ध अवस्था में मिली 2 लोगों की लाश, शरीर पर हमले के निशान

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और गौरेला पेंड्रा मरवाही से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जांजगीर-चांपा में सड़क किनारे नहर में पूर्व सरपंच के बेटे की लाश मिली है. सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है.

Update: 2025-07-25 09:57 GMT

CG Crime News

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और गौरेला पेंड्रा मरवाही से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जांजगीर-चांपा में सड़क किनारे नहर में पूर्व सरपंच के बेटे की लाश मिली है. सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी झड़ियो में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. दो लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. 

जांजगीर-चांपा में मिली लाश 

पहला मामला जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी गांव का है. मामला नैला थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार सुबह सड़क किनारे नहर में एक युवक की लाश मिली. शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज उसकी पहचान में जुट गयी. 

 मृतक की पहचान पूर्व सरपंच महारथी चौहान के बेटे अर्जुन सिंह चौहान(38 वर्षीय) के रूप में हुई. अर्जुन सिंह चौहान गुरुवार की शाम से घर से निकला था. लेकिन उसके बाद से  घर वापस नहीं आया. वहीं, अगले दिन उसकी लाश मिली है. युवक के सिर और शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले है. प्रारंभिक दृष्टि में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

दूसरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गौरेला के केंवची इलाक़े का है. यहाँ झड़ियो में महिला का शव मिला है. मृत महिला की पहचान अनसुइया यादव के रूप में हुई है. महिला कल जंगली सब्जी पुटु बीनने के लिए जंगल गई हुई थी. उसके बाद वो घर नहीं लौटी. महिला की लाश काठी पथरा गहिरा नाला के पास झाड़ियों में मिली है. मृतका के सिर और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना की जांच में जुट गयी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. 

Tags:    

Similar News