CG Crime: कांग्रेस नेता गिरफ्तार, ACB-EOW का डर बताकर महिला पटवारी को कर रहा था ब्लैकमेल, 70 लाख वसूला...
CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में महिला पटवारी और उनके पति को ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। पटवरी के पति की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से एसीबी-ईओडब्ल्यू में पहुंच बताकर पटवारी और उसके पति को ब्लैकमेल कर रहा था।
CG Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। आरोपी नेता का नाम हसन आबिदी है। आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाने में महिला पटवारी के पति ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी हसन आबिदी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानिए शिकायत
पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, उसका नाम राजेश सोनी है और रियल एस्टेट का कारोबारी है। उनकी पत्नी सारिका सोनवानी पटवारी हैं। पीड़ित राजेश सोनी ने बताया कि पिछले कुछ समय से हसन आबिदी उन्हें और उनकी पत्नी को काॅल करके ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी के द्वारा उनकी पत्नी को फर्जी रिश्वत केस में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम के द्वारा पकड़वाने की धमकी दे रहा है। साथ ही 2.5 करोड़ की मांग कर रहा है। आरोपी खुद को बड़ी पहुँच वाला बता रहा था।
आरोपी की लगातार धमकी से परेशान होकर पीड़ित कारोबारी ने पिछले कुछ माह में 70 लाख रूपए भी दे दिये है। इतना ही नहीं आरोपी ने 3500 वर्गफूट की एक जमीन अपने परिजन के नाम भी जबरदस्ती करवा ली। इसके बाद भी आरोपी एसीबी-ईओडब्ल्यू, ईडी और सीबीआई की धमकी देकर और रूपयों की मांग कर रहा है। आरोपी की धमकी की वजह से उनकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार हो गई है और उनका उपचार भी अस्पताल में चल रहा है।
आरोपी की हरकत से परेशान कारोबारी ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुये आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे बीते बुधवार की रात गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने ऐसे ही कई विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से वसूली की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवर, मोबाइल, जमीन के दस्तावेज जब्त किये हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से ब्लैकमेलिंग के संबंध में पूछताछ कर रही है।
कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो
आरोपी हसन आबिदी की सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ फोटो है। आरोपी खुद को कांग्रेसी नेता बताता है। आरोपी की फोटो पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व प्रभारी पीएन पुनिया समेत कई बड़े नेताओं के साथ है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आरोपी की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर कांग्रेस पर तंज कसा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने सोशल मीडिया में लिखा, 'कांग्रेस के चार चिन्हारी ठगी, डकैती, दुष्कर्म अउ रंगदारी'...