CG Corruption News: एसीबी ने एक साल में 106 रिश्वतखोर अधिकारियों, कर्मचारियों को भेजा जेल, 277 ठिकानों पर छापा, पेश किया 10 लाख पेज का चालान...

CG Corruption News: वैसे तो छत्तीसगढ़ में सरकार बदले डेढ़ साल हो गए हैं। मगर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई लोकसभा चुनाव के बाद ही तेज हुई। इस एक साल में अभी तक 106 अधिकारियों, कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। इनमें एसडीएम, ज्वाइंट डायरेक्टर जैसे अफसर शामिल हैं। यही नहीं, ईओडब्लू ने 3200 करोड़ के एक्साइज और 1000 करोड़ के कोयला घोटाले जैसे हाई प्रोफाइल केस में चार-चार पूरक चालान पेश कर चुकी है।

Update: 2025-07-08 15:13 GMT

CG Corruption News: रायपुर। दिसंबर 2023 में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही करप्शन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का ऐलान किया था। उन्होंने कई मौकों पर दुहराया भी कि भ्रष्टाचार के खिलाफ वे कोई रियायत नहीं बरतेंगे। इसी दृष्टिकोण से ईओडब्लू, एसीबी को एक्टिव किया।

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने ईओडब्लू और एसीबी को भ्रष्ट मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए फ्री हैंड दिया। बता दें, कांग्रेस शासनकाल में पांच साल में रिश्वत लेते ट्रेप के दर्जन भर मामले भी दर्ज नहीं हुए थे। जानकारों की मानें तो ईओडब्लू को छापा मारने की अनुमति नहीं थी। मगर अब स्थिति यह है कि साल भर में रिश्वत लेते 80 मामलों में एसीबी कार्रवाई कर चुकी है। इसमें 106 अधिकारियों, कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें आज मुंगेली में स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी को 54 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार करने का मामला भी शामिल है।

एसडीएम, जेडी जैसे अफसर

एसीबी ने 106 अधिकारियों, कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, उनमें पटवारी और बाबू नहीं, एसडीएम और ज्वाइंट डायरेक्टर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जैसे अफसर शामिल हैं। पहले कहा जाता था कि एसीबी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, मगर इन 106 में आधा दर्जन टीआई और सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। पूर्व में अधिकांश कार्रवाइयां पटवारी, बाबू तक सिमित होती थी। मगर अब बड़े-बड़े अधिकारियों को भी नहीं बख्शा जा रहा।

277 ठिकानों पर छापा

अनुपातहीन संपत्ति और भ्रष्टाचार के केस में ईओडब्लू छत्तीसगढ़ समेत दिल्ली, कोलकाता, हरियाणा, राजस्थान जैसे कई राज्यों में इस एक साल में 277 ठिकानों पर छापा मारकर तालाशी ली है। इनमें सीजीएमएससी, एक्साइज और कोयला घोटाला से जुड़े आरोपियों के यहां ईओडब्लू ने बड़े स्तर की रेड की है।

51 प्रकरणों में 50 हजार पेज का चालान

सरकार के करीबी सूत्रों की मानें तो ईओडब्लू अभी तक 51 प्रकरणों में 10 लाख पेज से अधिक का चालान कोर्ट में पेश कर चुकी थी। पहले और अभी में फर्क यह है कि पहले छापे मारने के बाद चालान पेश नहीं हो पाता था। मगर इस एक साल में ईओडब्लू दिन-रात एक कर चालान न केवल तैयार कर रहा बल्कि उसे कोर्ट में पेश कर रहा है।

ईडी की तरह संसाधनों से लैस

सरकार से जुड़े अफसरों का कहना है, सूबे में ईओडब्लू को और स्ट्रांग किया जाएगा। ईडी की तरह संसाधनों से लैस करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ईओडब्लू में बड़ी संख्या में डीएसपी और इंस्पेक्टरों को पोस्टिंग की जाएगी। इसके लिए नोटशीट चल गई है।

Tags:    

Similar News