CG Blaeshwar Sahu News: विधायक की बढ़ी मुश्किलें! विधायक बालेश्वर का अभद्र ऑडियो वायरल, जानिये क्या है मामला
CG Blaeshwar Sahu News: एक वायरल ऑडियो में गंदे तरीके और गंदी भाषा का उपयोग किया जा रहा है, इसमें बोलने वाला खुद को बालेश्वर बता रहा है।
CG Blaeshwar Sahu News: रायपुर। पुलिस की एफआईआर दर्ज होने के बाद मुसीबत में फंसे जैजैपुर के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के नाम से एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस बात की पुष्टि नहीं हो रही है कि ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज विधायक की है, मगर बोलने वाला अपना नाम बालेश्वर बता रहा है। ऑडियो में अप्रत्यक्ष रूप से धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि सोच समझ कर लोगों के साथ घूमें। अब समझौता तो होगा नहीं, यह बात भी कही जा रही है।
ताजा वायरल हुए ऑडियो में फोन लगा कर पहले हालचाल पूछा जाता है और फिर धीरे से अप्रत्यक्ष रूप से धमकाना शुरू किया जाता है। ऑडिया में कुछ लोगों के नाम भी लिए जा रहे हैं। जानकारों का दावा है कि विधायक पर दर्ज केस से संबंधित लोगों में से ही किसी को फोन किया गया था। बातचीत के दौरान जिस तरह से अश्लील गाली-गलौज की गई है, वह शर्मनाक है। बताया जाता है कि करीब दो माह पहले भी एक अन्य आपराधिक मामले में ऑडियो क्लिप वायरल हो चुकी है।
क्या है मामला
जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर किसानों के फर्जी हस्ताक्षर और ब्लैंक चेक का उपयोग करने के आरोप में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। बालेश्वर साहू पर आरोप है कि अपने सहयोगी के साथ मिलकर किसानों के फर्जी हस्ताक्षर और ब्लैंक चेक का इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2015 से 2025 तक 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की और किसानों की रकम गबन कर गए । अभी तक पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी नहीं की है और न ही कांग्रेस ने अपना रुख इस मामले में स्पष्ट किया है।