CG Biometric Attendence News: बायोमेट्रिक अटेंडेंस: राज्य सरकार का फरमान अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी के लिए तय की डेडलाइन
CG Biometric Attendence News: सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेशभर के संभागायुक्त व कलेक्टर्स को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी के लिए डेडलाइन तय कर दी है. जारी फार्मेट में जानकारी देनी होगी.
Karmchariyon Ki Khabar
CG Biometric Attendence News: रायपुर. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेशभर के संभागायुक्त व कलेक्टर्स को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी के लिए डेडलाइन तय कर दी है. जारी फार्मेट में जानकारी देनी होगी.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेशभर के संभागायुक्त, व कलेक्टर्स को जारी पत्र में लिखा है,आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली (Aadhaar Enabled Biometric Attendance System- AEBAS) प्रारंभ किये जाने के संबंध में।
विषयांतर्गत लेख है कि राज्य के समस्त कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवकों की उपस्थिति हेतु आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रणाली (Aadhaar Enabled Biometric Attendance System- AEBAS) प्रारंभ किया जाना है।
पूर्व में आपके द्वारा अधीनस्थ कार्यालयों में ई-ऑफिस में ऑनबोर्डिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। अतः आपके एवं अधीनस्थ कार्यालयों में आधार-सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली यथाशीघ्र प्रारंभ किये जाने हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप में 28 नवंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से जानकारी उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि ई-ऑफिस के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ही आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थित प्रणाली (Aadhaar Enabled Biometric Attendance System- AEBAS) के नोडल अधिकारी होंगे।
इनको दी जानकारी
अवर सचिव, छ0ग० शासन, मुख्यमंत्री सचिवालय.
अवर सचिव, छ0ग० शासन, मुख्य सचिव कार्यालय, मंत्रालय.
देखें आदेश