CG Accident News: तेज रफ्तार का कहर, दीवार से टकराई कार, तीन युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ने तीन युवकों की जान ले ली। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। अस्पताल में दोनों युवको का इलाज चल रहा है।

Update: 2025-06-21 12:07 GMT

CG Accident News

बिलासपुर। तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनोरी मोड़ के पास शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। कार में सवार पांच युवक बिलासपुर में प्लंबर का काम कर रहे थे और अपने गांव काठाकोनी लौट रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे ग्राम बिनोरी मोड़ के पास तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में काठाकोनी निवासी पवन रात्रे, खजूरी नवागांव निवासी सुरेश वासुदेव और विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें 108 एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Tags:    

Similar News