Car Stunt Viral Video: पुलिस वाले की स्टंटबाज बेटी! स्कॉर्पियो के ऊपर बैठकर किया खतरनाक स्टंट, जिस थाने में पिता तैनात वहीं कटा चालान
Ladki Ne Car Me Kiya Stunt: दंतेवाड़ा: आज कल हर किसी को सोशल मीडिया पर वायरल होने का खुमार चढ़ा हुआ है, जिसके लिए वो अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना उटपटांग हरकतें कर जाते हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिलें में एक युवती ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसी हरकत कर दी कि पुलिस को उसपर जुर्माना लगाना पड़ा।
Car Stunt Viral Video
Ladki Ne Car Me Kiya Stunt: दंतेवाड़ा: आज कल हर किसी को सोशल मीडिया पर वायरल होने का खुमार चढ़ा हुआ है, जिसके लिए वो अपनी और दूसरों की जान की परवाह किए बिना उटपटांग हरकतें कर जाते हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिलें में एक युवती ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ऐसी हरकत कर दी कि पुलिस को उसपर जुर्माना लगाना पड़ा।
चलती कार में छत में बैठकर बनाई वीडियो
दरअसल यह पूरा मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती ने सातधार ब्रिज पर चलती कार में खतनाक स्टंटबाजी की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती कार की छत पर बैठी है और कार चल रही है। युवती ने न सिर्फ अपनी जान को खतरे में डाला बल्कि यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा दी।
युवती निकली पुलिसकर्मी की बेटी
बताया जा रहा है कि युवती ने चलती कार पर जिस इलाके में स्टंटबाजी की है, उसके पिता जगदीश पाटीदार उसी इलाके के थाने में पोस्टेड है। एक दिन पहले जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवती की पहचान की और कार मालिक पर 2300 रुपए का चालान भी ठोका।
काटा गया 2300 रुपए का चालान
पुलिस के अनुसार, युवती का सातधार ब्रिज पर चलती कार में खतनाक स्टंटबाजी करते एक वीडियो आया था, जो कि न सिर्फ सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन था बल्कि जान के लिए भी खतरा था। ऐसे में उनपर 2300 रुपए का चालान काटा गया। NPG NEWS इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता।
चलती कार में युवकों का स्टंटबाजी
बता दें कि दंतेवाड़ा जिले से ही एक और वी़डियो वायरल हुआ था, जिसमे 6 युवक चलती हुई कार पर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। युवक चलते कार की डिग्गी और दरवाजे पर लटके हुए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने सभी को थाने बुलाया और सभी पर 3100-3100 रुपए का चालान भी ठोका।