BPT Entrance Exam: फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में आवेदन की तारीख घोषित, जानिए एप्लीकेशन शुल्क और कब तक कर सकेंगे आवेदन...
BPT Entrance Exam: शासकीय एवं निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है...
BPT Entrance Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यायल में संचालित स्नातक फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है।
ऑन लाईन आवेदन शुल्क
1. अनारक्षित श्रेणी (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी हेतु- रू. 1000/- (रू. एक हजार मात्र)
2. अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अनुसूचित जाति (sc) श्रेणी हेतु रू. 500/- (रू. पांच सौ मात्र)
3. अप्रवासी भारतीय नियतांश (NRI) हेतु रू. 10000/- (रू. दस हजार मात्र)
ऑनलाइन पंजीयन आवश्यक जानकारी
1. ऑन लाईन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथेरेपी) स्नातक प्रवेश नियम, 2025 का पूर्णतः अध्ययन कर ले, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया/बॉण्ड/सीट परित्याग / दिव्यांगजन / अन्य संवर्ग इत्यादि ।
2. यदि ऑन-लाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तब भी ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु निशुल्क Edit करने की सुविधा आवेदन की अंतिम तिथि तक उपलब्ध रहेगी किन्तु ऑनलाईन आवेदन में ऐसी प्रविष्टियों (एन्ट्री) जो कि केन्द्र शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये परीक्षा परिणाम डाटा से सीधे आती हैं, उन प्रविष्टियों सहित आवेदक का स्वयं प्रविष्ट किया गया मोबाईल नम्बर, ई-मेल पता अपरिवर्तनीय रहेंगे।
3. कांउसिलिंग संबंधी सूचना जारी होने के पश्चात संवीक्षा एवं प्रवेश हेतु कम समय की संभावना बनी रहती है, अतः लगातार नियमित वेबसाईट www.cgdme.in एवं https://egdme.admissions.nic.in/ का अवलोकन करें एवं समस्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया देखें, स्नातक प्रवेश नियम 2025 के नियम 7 (vii) का अवलोकन करें तथा सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा (फिजियोथैरेपी) स्नातक प्रवेश नियम-2025 के नियम 7 (xx))।
4. ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे अपूर्ण आवेदन/पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway) से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते हैं। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना, एक सुरक्षित प्रक्रिया है।
5. शुल्क जमा हेतु Internet Banking/Debit Cards & Credit Card, Options are available, उपलब्ध है।