Bilaspur Highcourt News: स्टेट बार काउंसिल चुनाव: 13 अक्टूबर से शुरू होगी मतगणना, बार काउंसिल ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

Bilaspur Highcourt News: पिछले 6 सालों से स्टेट बार काउंसिल का चुनाव नहीं कराए जाने से अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़े कार्य रुके हुए है। जिसके लिए जनहित याचिका लगाई गई थी। जिसकी सुनवाई में बताया गया है कि 30 सितंबर को वोटिंग हो चुकी है और 13 अक्टूबर से मतगणना शुरू की जाएगी। चूंकि मतगणना प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली है इसलिए पूरी प्रक्रिया में एक माह से अधिक का समय लग सकता है।

Update: 2025-10-07 07:55 GMT

CG Highcourt News

Bilaspur Highcourt News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान स्टेट बार की ओर से कोर्ट को बताया कि 30 सितंबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब मतगणना की तैयारी की जा रही है। बार काउंसिल ने कोर्ट को अवगत कराया कि मतगणना 13 अक्टूबर से प्रारंभ होगी, जिसकी अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है।

स्टेट बार की ओर से कहा गया कि मतगणना प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली है, इसलिए इसे पूर्ण करने में करीब एक माह का समय लग सकता है। इस पर न्यायालय ने जानकारी दर्ज करते हुए मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर 2025 को निर्धारित की है।

गौरतलब है कि पिछले छह वर्षों से स्टेट बार काउंसिल के चुनाव नहीं कराए गए थे, जिससे अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़े कई कार्य ठप पड़ा हुआ है। इसी को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि निर्वाचित पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण न तो अधिवक्ताओं के वेलफेयर फंड से संबंधित निर्णय लिए जा रहे हैं और न ही संगठनात्मक कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। हाई कोर्ट ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआइ) और स्टेट बार काउंसिल (एसबीसी) दोनों को निर्देश दिया था कि वे चुनाव प्रक्रिया के लिए स्पष्ट गाइडलाइन तैयार कर कोर्ट में पेश करें।

दरअसल, पहले जारी नोटिफिकेशन में चुनाव की अवधि 180 दिन बताई गई थी, लेकिन बाद में इसे घटाकर 45 दिन कर दिया गया, जिस पर अदालत ने सवाल उठाए थे।अब निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की तिथि जारी करते हुए बताया कि यह कार्य 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। 20 से 22 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश रहेगा और 24 अक्टूबर से मतगणना पुनः प्रारंभ होगी।

मतगणना कार्य हाई कोर्ट परिसर स्थित स्टेट बार काउंसिल कार्यालय में किया जाएगा। मतगणना की गंभीरता और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम गठित की जा रही है।

Tags:    

Similar News