Bilaspur High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट ने नए रजिस्ट्रार जनरल होंगे मनीष ठाकुर, हायर ज्यूडिशियल सर्विस के अफसरों का हुआ तबादला, देखें आरजी का आदेश
Bilaspur High Court: हायर ज्यूडिशियल सर्विस के सदस्य मनीष कुमार ठाकुर बिलासपुर हाई कोर्ट ने नए रजिस्ट्रार जनरल होंगे। रजिस्ट्रार जनरल के विनोद कुजूर ने आदेश जारी किया है। रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी आदेश में हायर ज्यूडिशियल सर्विस से जुड़े अफसरों का तबादला किया गया है। देखें आरजी का आदेश
Bilaspur High Court: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस से जुड़े अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में मनीष कुमार ठाकुर को बिलासपुर हाई कोर्ट का नया रजिस्ट्रार जनरल बनाया गया है। मनीष ठाकुर हाई कोर्ट की स्थापना में रजिस्ट्रार (सतर्कता और सूचना एवं आर्थिकी) के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें अब अपने पद का कार्यभार संभालने की तिथि से हाई कोर्ट की स्थापना में रजिस्ट्रार जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।
मंसूर अहमद, उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर के पद पर पदस्थ, को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उच्च न्यायालय की स्थापना में रजिस्ट्रार (सतर्कता) के पद पर स्थानांतरित और नियुक्त किया जाता है।
निधि शर्मा तिवारी, उच्च न्यायिक सेवा की सदस्य और वर्तमान में अतिरिक्त रजिस्ट्रार (डी.ई. एंड ई.) के रूप में पदस्थ, को अब उनके कार्यालय का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उच्च न्यायालय की स्थापना में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी, बिलासपुर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
अनिल कुमार पाण्डेय, उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य तथा वर्तमान में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, महासमुंद के पद पर पदस्थ, को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उच्च न्यायालय की स्थापना में अपर रजिस्ट्रार (वि.अ.व.ई.) के पद पर स्थानांतरित एवं नियुक्त किया जाता है। देखें आदेश