Bilaspur High Court: कांस्टेबल को माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला: हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान में, माइनिंग और फारेस्ट सिकरेट्री को नोटिस

Bilaspur High Court: सरगुजा डिवीजन के बलरामपुर में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर हुए विवाद में रेत माफिया के गुर्गों ने कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। बिलासपुर हाई कोर्ट ने इस मामले को ना केवल गंभीरता से लिया है साथ ही स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में दायर करने का निर्देश रजिस्ट्रार जनरल को दिया है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने पीआईएल के रूप में रजिस्टर्ड करने के साथ ही प्रमुख पक्षकार खनिज व वन विभाग के सिकरेट्री को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। पढ़िए कब होगी इस मामले की सुनवाई।

Update: 2025-05-13 09:13 GMT

Bilaspur High Court:  बिलासपुर। सरगुजा संभाग के बलरामपुर में माइनिंग माफिया का खौफ ऐसा कि ग्रामीण तो जाने से डरते हैं पुलिस पर माफिया के गुर्गे से सीधेतौर पर हमला करने से भी नहीं डर रहे हैं। अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने गए एक कांस्टेबल पर माफिया के गुर्गे ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला। मीडिया रिपोर्ट को बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने गंभीरता से लिया है। रजिस्ट्रार जनरल को इस मामले को स्वत:संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रुप में रजिस्टर्ड करने का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट की ओर से इस मामले में खनिज व वन विभाग के सिकरेट्री को प्रमुख पक्षकार बनाया गया है। दोनों प्रमुख पक्षकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। जनहित याचिका की पहली सुनवाई चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में 9 जून को होगी।

सरगुजा डिवीजन के बलरामपुर जिले में तीन राज्यों के माइनिंग माफिया का दबदबा बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और उत्तर प्रदेश के माइनिंग माफयाि की नजर यहां की रेत पर लगी हुई है। अवैध खनन के इस खेल में पुलिस के साथ ही माइनिंग विभाग की मिलीभगत भी जगजाहिर है। बीते रविवार को रेत खनन और परिवहन की सूचना पुलिस के साथ ही वन विभाग के अफसरों को मिली थी। नदी किनारे अतिक्रमण और अवैध खनन व परिवहन की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी। जब टीम पहुंंची तब झारखंड के माफिया के गुर्गों की मौजूदगी में नदी से रेत निकालने का काम किया जा रहा था। जब रेत खोदाई पर रोक लगाने पुलिस व वन विभाग की टीम ने दबाव बनाया तब एक गुर्गे ने ट्रैक्टर से कांस्ट्रेल को ही रौंदकर मार डाला।

0 टीआई को आईजी ने किया सस्पेंड

रेत माफिया की दबंगाई और कांस्टेबल की मौत के मामले में टीआई दिव्यकांत पांडेय पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा। आईजी दीपक झा ने टीआई को सस्पेंड कर दिया है।

Tags:    

Similar News