Bilaspur ASI Suspend News: ASI निलंबित: NTPC के कर्मचारी के जहर खाने के मामले में प्रताड़ना का आरोप, ASI को SSP ने किया निलंबित
Bilaspur ASI Suspend News: एसएसपी रजनेश सिंह ने अवैध वसूली के मामले में एएसआई को निलंबित किया है। एनटीपीसी कर्मचारी की पत्नी ने वसूली के लिए पति को परेशान करने की शिकायत की थी। प्रताड़ना से तंग आकर कर्मचारी ने जहर खा लिया था।
Bilaspur ASI Suspend News: बिलासपुर के सीपत थाने में पदस्थ एएसआइ पर वसूली का आरोप लगाकर एनटीपीसी के कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की शिकायत मिलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने एएसआइ को निलंबित कर दिया है।
एनटीपीसी के एचआर विभाग में पदस्थ धीरेंद्र मंजारे(35) रविवार को शराब लेने के लिए दुकान गए थे। जब वे शराब लेकर लौट रहे थे तभी सीपत थाने के जवानों ने उसे पकड़ लिया। उसे थाने ले जाकर कार्रवाई करने की धमकी दी गई। छोड़ने के एवज में उससे 50 हजार रुपये की मांग की गई। उसने घर से रुपये लाने की बात कही। तब उसे थाने से छोड़ दिया गया। घर जाने के समय धीरेंद्र ने जहर सेवन कर लिया। उसने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी। तब पत्नी और आसपास के लाेगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इधर महिला ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह से कर दी। एसएसपी सिंह ने अधिकारियों से मामले की जांच कराई। प्राथमिक जांच में मिले तथ्यों के आधार पर एसएसपी ने एएसआइ सहेत्तर कुर्रे को निलंबित कर दिया है।
किराना व्यवसायी ने भी की थी वसूली की शिकायत
सीपत के नवाडीह चौक में किराना दुकान चलाने वाले किराना व्यवसायी अविनाश सिंह ठाकुर ने भी थाने के पुलिसकर्मियों पर गाड़ी पकड़ कर कार्यवाही के नाम पर 50 हजार रुपए रिश्वत मांगने और थाने के प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर के फोन पे के माध्यम से 24 हजार रुपए की वसूली का आरोप लगाया था। व्यापारी ने भी इसकी शिकायत एसएसपी से की थी।