Balrampur News: मोबाइल की लत ने ली एक और जान! पिता ने मोबाइल चलाने से मना किया तो छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, कुएं में कूदकर की आत्महत्या
Chhatra Ne Ki Atmhatya: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उस वक्त हड़ंकप मच गया, जब एक छात्रा का शव कुएं में तैरता मिला। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Balrampur News
Chhatra Ne Ki Atmhatya: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में उस वक्त हड़ंकप मच गया, जब एक छात्रा का शव कुएं में तैरता मिला। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
यह घटना कुसमी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 की है। गांव के एक कुएं में छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि छात्रा को उसके पिता ने मोबाइल चलाने से टोक दिया था और खाना बनाकर स्कूल जाने को कहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने इसी बात से नाराज होकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
मोबाइल चलाने को लेकर पिता ने लगाई थी डांट
जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम नीलम कुमारी था, जो कि कक्षा 10वीं की छात्रा थी। नीलम अपने छोटे भाई और माता-पिता के साथ रहती थी। शुक्रवार सुबह नीलम और उसके भाई को उसके पिता ने मोबाइल चलाते हुए देख लिया था, जिसके बाद दोनों को फटकार लगाते हुए कहा था कि मोबाइल देखना बंंद करो और खाना बनाकर स्कूल जाने की तैयारी करो, जिसके बाद नीलम घर से निकल गई थी।
पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
कुछ देर बाद उसके भाई ने उसकी तलाश शुरु की तो वह नहीं मिली। इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी और खोजबीन शुरु की गई। तभी नीलम की बड़ी मां ने बेलगढ़ के पास जर्जर कुएं के पास उसके चप्पल देखें। आशंका पर जब कुएं की तलाशी ली गई, तो उसमें नीलम का शव मिल गया, जिसे बाहर निकाला गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। परिजनों के आधार पर पुलिस ने आशंका जताई है कि नीलम ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया होगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।