Balod Crime News: तुम्हारे पति पर जादू टोना किया है... तंत्र-मंत्र से इलाज करने के नाम पर लाखों की ठगी, ठगों ने ऐसे लगाया चूना
Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से ठगी का मामला सामने आया है. तंत्र-मंत्र के जरिए बीमार को ठीक करने और आर्थिक लाभ के नाम पर 2 लाख से अधिक की ठगी (Balod fraud News) हुई है. मामले में दो महिला तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Balod Crime News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से ठगी का मामला सामने आया है. तंत्र-मंत्र के जरिए बीमार को ठीक करने और आर्थिक लाभ के नाम पर 2 लाख से अधिक की ठगी (Balod fraud News) हुई है. मामले में दो महिला तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
तंत्र-मंत्र के नाम पर 2 लाख से अधिक की ठगी
मामला डौंडी थाना इलाके का है. डौंडी थाने के अंतर्गत खैरवाही ग्राम के हाल झलमला गंगानगर की रहने वाली धनेश्वरी ठाकुर से बीमार पति को पुजा पाठ और तंत्र मंत्र से ठीक करने और आर्थिक समस्या दूर करने के नाम पर 2 लाख से अधिक की ठगी हुई. ठगी करने वाले तीनो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनो की पहचान ग्राम कनेरी मनेरीपारा थाना पुरूर निवासी रवि नेताम (40 वर्ष), ग्राम कनेरी निवासी रीना नेताम (30 वर्ष) और पदमा मण्डावी (50 वर्ष) के रूप में हुई है.
कैसे हुआ धोखाधड़ी
जानकारी के मुताबिक़, पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया, पीड़िता धनेश्वरी ठाकुर झलमला गंगानगर में किराये के मकान में पति के साथ रहती है. पति का शरीर का बायाँ अंग लकवा ग्रस्त हो गया है इलाज के लिए झलमला गंगानगर में रहते है. इस साल तीज के समय एक महिला उनके घर तिखुर बेचने के नाम से आई थी उसने उसके पति को देखकर कहा, तुम्हारे पति को जादू टोना किया है. हमारे पास बैगा है जो पूजा पाठ कर ठीक कर देगा. इसके बाद वो चली गयी.
नकद और गहने लेकर हुए फरार
कुछ दिन बाद दो महिला एक पुरूष उसके घर आकर पूजा पाठ के लिए नारियल, अगरबत्ती, दिया रखवाकर पूजा पाट किया. पूजा में पैसा रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो सब अनर्थ हो जायेगा बोला. जिसके बाद उसने घर में रखे 1,67,000/-रूपये रख दिए. इसके बाद उन्होंने कहा पूजा में सोना चांदी का जेवरात रखोगे तब पूजा फलित होगा नहीं तो सब अनर्थ हो जायेगा. महिला ने अपना पहना हुआ मराठी मंगल सूत्र, एक अन्य मंगल सूत्र, चॉदी का साटी भी दे दिया. जिसकी कीमत डेढ़ लाख है. इसके बाद आरोपियों ने कहा, वे पूजा पाठ कर नगदी रकम एवं सोना चांदी के जेवरात को घर के माता में छूवाकर वापस कर देंगे. महिला उनकी बात मान गयी. वहीँ.
तीनो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी अपनी बातों में उलझाकर उसे ठगी करने में सफल रहे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस टीम ने विशेष टीम तैयार कर संदेही रवि नेताम, आरोपिया रीना नेताम, पदमा मण्डावी को हिरासत में लेकर पुछताछ किया. पहले तो उन्होंने गुमराह करने की कोशिश की फिर अपना गुनाह कुबुल किया. उन्होंने 2,72,000 रू धोखाधड़ी की. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.