IPS Anand Chhabra-फास्ट पोस्टिंगः छत्तीसगढ़ के आईपीएस आनंद छाबड़ा की 9 महीने में तीन पोस्टिंग, 9 महीने बाद फिर बने खुफिया चीफ
IPS Anand Chhabra-रायपुर। राज्य सरकार ने आज खुफिया चीफ अजय यादव और बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा की पोस्टिंग एक्सचेंज कर दी। छाबड़ा अब छत्तीसगढ़ के नए इंटेलिजेंस चीफ होंगे वहीं अजय यादव को बिलासपुर रेंज के आईजी बनाया गया है। सरकार ने फिर से सबसे सीनियर आईजी को खुफिया की कमान सौंप दी है।
छाबड़ा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं तो अजय यादव 2004 बैच के। इससे पहले छाबड़ा करीब ढाई साल राज्य के इंटेलिजेंस चीफ रह चुके हैं। 26 मई 2020 को वे हिमांशु गुप्ता से इंटेलिजेंस चीफ का चार्ज लिए थे। उसके बाद 20 नवंबर 2022 को उन्हें ट्रांसफर कर दुर्ग रेंज का आईजी बनाया गया और अजय यादव को उनकी जगह पर खुफिया चीफ पोस्ट किया गया। इस नौ महीने में छाबड़ा को तीसरी पोस्टिंग मिली है। नवंबर में खुफिया से दुर्ग रेंज आईजी। पिछले महीने 28 जुलाई को छाबड़ा को दुर्ग से बिलासपुर रेंज आईजी बनाया गया। वे एक अगस्त को बिलासपुर का प्रभार ग्रहण किए। और पोस्टिंग के ठीक महीनवे दिन आज उन्हें फिर से खुफिया की जवाबदेही सौंप दी गई।
CG IPS posting: आईपीएस पोस्टिंगः डॉ. आनंद छाबड़ा होंगे छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ, अजय यादव को बिलासपुर का आईजी बनाया गया
रायपुर। राज्य सरकार ने खुफिया चीफ अजय यादव को बिलासपुर का आईजी बनाया गया है। उनकी जगह पर बिलासपुर आईजी डॉ. आनंद छाबडा को सूबे का नया खुफिया चीफ बनाया गया है। छाबड़ा पहले भी तीन साल तक खुफिया चीफ रह चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...