Begin typing your search above and press return to search.

CG IPS posting: आईपीएस पोस्टिंगः डॉ. आनंद छाबड़ा होंगे छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ, अजय यादव को बिलासपुर का आईजी बनाया गया

CG IPS posting:

CG IPS posting: आईपीएस पोस्टिंगः डॉ. आनंद छाबड़ा होंगे छत्तीसगढ़ के नए खुफिया चीफ, अजय यादव को बिलासपुर का आईजी बनाया गया
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। राज्य सरकार ने खुफिया चीफ अजय यादव को बिलासपुर का आईजी बनाया गया है। उनकी जगह पर बिलासपुर आईजी डॉ. आनंद छाबडा को सूबे का नया खुफिया चीफ बनाया गया है। छाबड़ा पहले भी तीन साल तक खुफिया चीफ रह चुके हैं।


जानिए कौन हैं छत्तीसगढ़ के IPS डॉ आनंद छाबड़ा, जिन्होंने लिया आज बिलासपुर आईजी का चार्ज

IPS Anand Chhabara Biography in Hindi: बिलासपुर। बिलासपुर रेंज के आईजी आनंद छाबड़ा ने आज बिलासपुर पुलिस रेंज के आईजी का प्रभार ग्रहण किया। एसपी संतोष सिंह एवं अन्य अफसरों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जिसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। आईजी ने कार्यालयीन स्टाफ से उनका परिचय प्राप्त किया। इससे पूर्व आनंद छाबड़ा दुर्ग रेंज के आईजी थे। वे रायपुर रेंज के आईजी रहने के साथ प्रदेश के खुफिया चीफ रह चुके हैं।

जानिए उनके बारे में IPS Anand Chhabara Biography in Hindi:आनंद छाबड़ा पंजाब राज्य के रहने वाले हैं। एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुए। वे 2001 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर हैं। उन्होंने 2 सितंबर 2001 को आईपीएस की सेवा ज्वाइन की। राजधानी रायपुर के माना सीएसपी रहे। इसके बाद राज्यपाल के परिसहाय भी रहे। आनंद छाबड़ा महासमुंद, दुर्ग, रायगढ़,जांजगीर, चांपा, कवर्धा एसपी रहे। वे स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो में डीआईजी रहने के अलावा प्रदेश के इंटेलिजेंस चीफ और रायपुर आईजी दोनों पदों पर एक साथ रहे। रायपुर के बाद वे दुर्ग रेंज के आईजी रहे। उनकी पत्नी छत्तीसगढ़ कैडर की भारतीय वन सेवा की अफसर है।

जानिए कौन हैं बिलासपुर के नए आईजी अजय यादव

IPS Ajay Yadav: रायपुर। भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ के इंटेलिजेंस चीफ अजय यादव ( IPS Ajay Yadav) को सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना है। उन्हें यह पदक स्वतंत्रता दिवस समारोह याने इस साल 15 अगस्त को उन्हें प्रदान किया जाएगा। 2004 बैच के आईपीएस अजय यादव इस समय प्रदेश के खुफिया चीफ होने के साथ ही रायपुर रेंज के आईजी भी है। उन्होंने पुलिस सेवा में 18 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है।

अजय यादव ( IPS Ajay Yadav) ने पुलिस कैरियर की शुरुआत बिलासपुर जिले में प्रोबेशनर आईपीएस के रूप में की है। उन्होंने बस्तर के नक्सल इलाकों में पांच साल से अधिक सेवाएं दी है। बस्तर के नारायणपुर से ही वे एसपी की पारी की शुरूआत की। नारायणपुर में उनके नेतृत्व में चलाए गए विभिन्न आपरेशनों में सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराए। 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले हुई मुठभेड़ के लिए उन्हें वीरता पदक मिला था। इसमें तीन नक्सलियों के शव के साथ हथियार भी मिले थे। 2008 के विधानसभा चुनाव में नारायणपुर में पहली बार ऐसा हुआ कि बिना किसी भी इंज्युरी या नुकसान के विधानसभा चुनाव संपन्न करवाया गया।

नारायणपुर के बाद अजय यादव ( IPS Ajay Yadav) कांकेर एसपी बनें। इस दौरान उनके कार्यकाल में 15 नक्सलियों को एनकाउंटर में मारा गया। 2009 में अजय यादव ( IPS Ajay Yadav) ने कांकेर में लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया। पहली बार वहां रिपोलिंग नही करवानी पड़ी। यहां बीएसएफ़ के 27 कैम्प व 5 बटालियन हेडक्वार्टर भी बनाये थे। फिर जगदलपुर एसपी रहने के दौरान झीरम घाटी में दो कैंप खुलवाए। जगदलपुर में आमचो बस्तर, आमचो पुलिस...उन्हीं के कार्यकाल में प्रारंभ किया गया। अजय यादव ( IPS Ajay Yadav) नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, बिलासपुर, जांजगीर, दुर्ग और रायपुर को मिलाकर सात जिलों के एसपी रह चुके हैं।

बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने वाले अजय यादव ऐसे अफसर हैं, जिन्हें अपने मातहत अधिकारियों के पक्ष में स्टैंड लेने वाला अफसर कहा जाता है। इसके लिए उन्हें कई बार हटना भी पड़ा। बिलासपुर में तत्कालीन सांसद दिलीप सिंह जूदेव के धरने पर बैठने का मामला हो या रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में पादरी के साथ मारपीट का मामला हो। दोनों ही मामले में अपने थानेदार को सस्पेंड करने पर उनकी कुर्सी बच सकती थी, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हटना पड़ा था। नक्सल जिले में पदस्थ रहते हुए उन्होंने मुकेश गुप्ता जैसे तेजतर्रार अधिकारी को मूलभूत सुविधाओं के बिना फोर्स को जंगल में भेजने से इंकार कर दिया था।Also अजय यादव (IPS Ajay Yadav) का जन्म एक अगस्त 1976 को हुआ। उन्होंने मैथ्स में बीएससी की परीक्षा पास की। फिर फिजिक्स से एमएससी किया। यूपीएससी से पहला सलेक्शन इंडियन डिफेंस एकाउंट्स सर्विस (IDAS) के लिए हुआ। उन्होंने ओडिशा में जॉइन भी कर लिया। हालांकि वे आईपीएस बनना चाहते थे, इसलिए अपनी तैयारी जारी रखी। यूपीएससी में भी उन्होंने अपनी प्राथमिकता में आईपीएस ही लिखा था। एक अजब संयोग यह भी है कि जिस साल उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की, उसी साल एमपी पीएससी के इंटरव्यू में भी शामिल हुए थे, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके।लो प्रोफाइल रहकर किया कामपारिवारिक संस्कारों के मुताबिक अजय यादव (IPS Ajay Yadav) ने हमेशा लो प्रोफाइल रहकर काम किया। उनका विवाह एक राजनीतिक परिवार में हुआ, लेकिन कभी भी उनके व्यवहार में इसका असर नहीं दिखा। वे अपने करीबियों से भी सहज तरीके से ही मिलते-जुलते हैं। यही वजह है कि पुलिस या प्रशासन के साथ-साथ बाहर में भी उनके करीबियों की अच्छी खासी संख्या है। इनमें सभी फील्ड के लोग शामिल हैं। अपने सपोर्टिव छवि के कारण अधीनस्थ स्टाफ के वे सबसे करीबी माने जाते हैं। यही नहीं, अपने सीनियर अधिकारियों के भी वे काफी चहेते रहे हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा जब इंटेलिजेंस चीफ थे, तब अजय यादव (IPS Ajay Yadav) डीआईजी (सुरक्षा) थे।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story